Monday, December 23, 2024
Homeमनोरंजनमडगांव एक्सप्रेस को लेकर दिखी फैंस की दीवानगी तो Nora Fatehi हुई...

मडगांव एक्सप्रेस को लेकर दिखी फैंस की दीवानगी तो Nora Fatehi हुई इमोशनल, वीडियो शेयर कर कहा दिल की बात

Date:

Related stories

Nora Fatehi: फिलहाल नोरा फतेही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को लेकर काफी सुर्खियों में है। उनकी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसे जमकर प्रमोट किया जा रहा है। इस बीच नोरा गुजरात के एक कॉलेज में नजर आई जहां वह चुपचाप स्टूडेंट्स को इस फिल्म का लुत्फ़ उठाते देखा। अपनी फिल्म को मिल रहे प्यार को देख नोरा फतेही काफी इमोशनल हो गई और उन्होंने झलकियां शेयर कर कैप्शन में कुछ ऐसा कहा जो अब चर्चा में है। आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो और नोरा फतेही का फिल्म को लेकर नजरिया।

Nora Fatehi की झलक देख स्टूडेंट हुए बेताब

वीडियो में सामने नोरा फतेही को देखने के बाद वहां मौजूद छात्र काफी एक्साइटेड हो जाते हैं और तालियां बजाने लगते हैं। वीडियो शेयर कर कैपश्न में लिखा, “गुजरात के इन अद्भुत कॉलेज छात्रों ने कल हमारी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस देखी, मैं और टीम दूसरे भाग में चले गए और किनारे पर चुपचाप खड़े होकर उन्हें फिल्म का आनंद लेते हुए और हंसते हुए देखा। उन्हें उन्मत्त होकर हंसते हुए देखना बहुत अच्छा लगा। इस फ़िल्म को उतना ही प्यार करो जितना हम करते हैं!”

कुणाल खेमू की तारीफ में Nora Fatehi ने कहीं ये बात

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “अंत में यह सब समझते हुए और यह महसूस करते हुए कि सपने वास्तव में कैसे सच होते हैं, मेरी आंखों में भी आंसू आ गए! कुणाल खेमू ने एक प्रफुल्लित करने वाली उत्कृष्ट फिल्म बनाई और सभी अभिनेताओं के साथ न्याय किया! और लड़के बहुत प्रतिभाशाली थे! आपने हमें जो प्यार दिया उसके लिए धन्यवाद गुजरात! एडवांस बुकिंग अब उपलब्ध है, दोस्तों, अपने टिकट बुक करें, मुझे पता है कि आप इस पागल रोलर कोस्टर की सवारी का आनंद लेंगे।”

क्या इस फिल्म से जादू चला पाएगी Nora Fatehi

यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए तैयार है और इसमें नोरा फतेही मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। गोवा की जर्नी पर आधारित यह तीन दोस्तों की एक कहानी है। फिल्म में पहली बार कुणाल खेमू निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वही तीनों दोस्तों की मुलाकात गोवा में नोरा फतेही से होती है और यह कहानी वाकई काफी मजेदार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि नोरा फतेही इस फिल्म से क्या जादू दिखा पाती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories