Home मनोरंजन Nurse Web Series On ULLU: Sarika Salunkhe को आपत्तिजनक स्थिति में देख...

Nurse Web Series On ULLU: Sarika Salunkhe को आपत्तिजनक स्थिति में देख डोला बुजुर्ग शख्स का अरमान, बहू संग भी पार की रिश्तों की मर्यादा

Nurse Web Series On ULLU: गांव वालों का इलाज करने आई नर्स को देख फिसला बुजुर्ग शख्स की नियत, चंगुल में फंसाने के लिए किया कुछ ऐसा जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। एक बार फिर रिश्तो की अग्नि परीक्षा में हदें पार होती नजर आई।

0
Nurse Web Series On ULLU
Nurse Web Series On ULLU (Credit- Youtube)

Nurse Web Series On ULLU: उल्लू (Ullu) पर बहुत जल्द एक और वेब सीरीज (Web Series) रिलीज होने वाली है जिसकी बोल्ड कहानी जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल नर्स (Nurse) वेब सीरीज में इस बार ससुर की दरिंदगी देख आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। यह शख्स महिलाओं के करीब जाने के लिए हर हदें पार कर देता है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर फिलहाल जारी किया गया है जो काफी बोल्ड है। खास बात यह है कि इसमें उल्लू की पापुलर एक्ट्रेस सारिका सालुंखे (Sarika Salunkhe) नजर आ रही है जो नर्स की भूमिका में है। यह वेब सीरीज एक ससुर की बुरी नजर का पर्दाफाश करती है। ऐसे में आइए देखते हैं आखिर क्या है ट्रेलर।

Nurse Web Series On ULLU में क्या है बोल्ड कहानी और ट्विस्ट

Credit- ULLU

नर्स वेब सीरीज की बात करें तो इसके पार्ट 1 का ट्रेलर जारी किया गया है जिसमें आप देखेंगे कि सारिका सालुंखे नर्स के किरदार में एक गांव में आती है। वह बताती है कि वह हर गांव में जाकर लोगों के मेडिकल टेस्ट करती है। इसके बाद उस शख्स की नजर उस नस पर पड़ जाती है और उसके बारे में सपने देखने लगता है।

वहीं ट्रेलर में दिखाया जाता है कि आगे जाकर उस शख्स के बेटे से नर्स क्लोज हो जाती है और दोनों को साथ में देखने के बात बुजुर्ग युवक नर्स के करीब जाने के लिए एक साजिश करता है। वह उसे इलाज के बहाने घर बुलाता है और बेहोशी की हालत में बेशर्मी की हर हदें पार कर जाता है। ट्रेलर में यह भी दिखाया जाता है कि वह अपनी बहू को भी नहीं छोड़ता है। अब यह देखना दिलचस्प है कि आखिर क्या होगा जब उस शख्स की नियत का खुलासा होगा।

आखिर कब रिलीज हो रही Sarika Salunkhe की Nurse Web Series On ULLU

जहां तक ‘नर्स’ वेब सीरीज की बात करें तो इसके ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “दिल में आ चुके हो अब निगाहों में आओ बस एक बार और मेरी बाहों में आओ।” सारिका सालुंखे की यह वेब सीरीज नर्स 27 दिसंबर को उल्लू प्लेटफार्म पर दस्तक देने वाली है जिसमें एक्ट्रेस का अंदाज काफी बोल्ड नजर आने वाला है। अब ऐसे में वह किस तरह तबाही मचाती है यह देखना दिलचस्प है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version