Nysa Devgan: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। स्टारकिड की अभी फिलहाल बॉलीवुड में डेब्यू नहीं हुई है लेकिन वह फैंस के बीच काफी चर्चा में रहती हैं। वह कभी बोल्ड ड्रेस की वजह से तो कभी ट्रंसफोर्मशन की वजह से फैंस को चौंकाती है। न्यासा आए दिन दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई नजर आती है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें न्यासा को हिंदी बोलने के लिए काफी मशक्कत करते हुए देखा जाता है।
वायरल वीडियो में दिखा न्यासा का अलग अंदाज
#NysaDevgn took the initiative to open digital libraries, distribute books and sports kits to the students.👏
— sσнαη⚡ (@TheSohan1) February 20, 2023
Ajay sir aaj bahut proud feel kiye honge🙂🙌#NyFoundation #AjayDevgn pic.twitter.com/IDuFOaUr0f
सोशल मीडिया पर न्यासा का यह वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि न्यासा बच्चों को पढ़ाई का महत्व बता रही हैं लेकिन इस दौरान हिंदी बोलने के लिए वह काफी सोच रही है। वह ढंग से नहीं बोल पा रही हैं। वीडियो में वह कह रही है, “जब से मैं बच्ची थी मुझे पढ़ना बहुत पसंद है। मुझे पढ़ना पसंद है। मैं हर दिन 2-3 किताब पढती थी। आपको देखकर मुझे बहुत खुशी है। कभी आप पढ़ना बंद मत करो।” वीडियो में वह लाइन बोलने से पहले सोचती हैं फिर बोलती है।
ये भी पढ़ें: स्वरा और फहद की शादी पर Sadhvi Prachi का बड़ा बयान, कहा- ‘जल्द होगा तलाक या श्रद्धा की तरह मिलेंगे 35 टुकड़े’
सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं न्यासा
वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में न्यासा येलो सलवार सूट में नजर आ रही हैं। देसी अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, वायरल वीडियो को देख लोग न्यासा की तारीफें कर रहे हैं लेकिन हमेशा की तरह कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। फैंस को यह बात पसंद आई है कि स्टारकिड हिंदी में बोलने की कोशिश कर रही हैं लेकिन कुछ यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं। बता दें कि न्यासा ने ग्रामीण अहमदनगर में वंचित छात्रों के कार्यक्रम में शामिल हुई थी और इस दौरान उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी का उट्घाटन किया।
ये भी पढ़ें: भारत में George Soros के निशाने पर PM Modi, लोकतांत्रिक ढांचे पर वार करने की बात को लेकर कांग्रेस ने भी लगाई लताड़
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।