Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनOMG 2: 11 साल बाद भगवान कृष्ण नहीं भोलेनाथ बनकर छाए अक्षय...

OMG 2: 11 साल बाद भगवान कृष्ण नहीं भोलेनाथ बनकर छाए अक्षय कुमार, पोस्टर देख खुशी से उछल पड़े फैंस

Date:

Related stories

OMG 2: अक्षय कुमार की 2012 की हिट फिल्म ‘ओह माय गॉड’ की बात करें तो वह लोगों को काफी पसंद आई थी। यह बात सच है कि पिछले कुछ समय में अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हुई है हालांकि अब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल में अक्षय जल्द ही नजर आने वाले हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘ओएमजी 2’ की जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है जिसे देख फैंस काफी खुश है। एक बार फिर खिलाड़ी कुमार का अलग अंदाज लोगों को देखने को मिलेगा। आइए देखते हैं यह पोस्टर।

अक्षय का चला जादू

‘ओएमजी 2’ को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं और माना जा रहा है कि यह फिल्म भी लोगों के बीच जादू चलाने में कामयाब होगी। इस कॉमेडी फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड है। वहीं पोस्टर को जारी करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, “बस कुछ दिनों में ओएमजी 2 थिएटर में 11 अगस्त को टीजर जल्द जारी किया जाएगा। अगर इस पोस्टर की बात करें तो अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में काफी जबरदस्त नजर आ रहे हैं। उनका यह लुक देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें: Satyaprem Ki Katha की छप्पर फाड़ कमाई को देख सातवें आसमान पर हैं कियारा-कार्तिक, फैंस को ऐसे दिया खास सरप्राइज

पंकज त्रिपाठी का लुक है जबरदस्त

अक्षय कुमार ने एक और पोस्टर को जारी किया है जिसमें पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। वह भगवान की भक्ति में लीन हैं और उनका अंदाज हमेशा की तरह काफी अलग है। इस पोस्टर को जारी करते हुए अक्षय ने लिखा, “मिलते हैं सच्चाई की राह पर ओएमजी 2 थिएटर में 11 अगस्त को।”

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि ओएमजी 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। हालांकि पोस्टर को देखने के बाद लोगों का एक्साइटमेंट अलग लेवल पर है। वहीं कुछ यूजर्स रिलीज डेट को चेंज करने की भी सिफारिश कर रहे हैं। दरअसल इसी दिन सनी देओल की ‘गदर’ का सीक्वल भी रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में फैंस के लिए यह सोचना मुश्किल है कि आखिर वह कौन सी फिल्म को देखें।

ये भी पढ़ें: Goat milk: अमृत के सामान है बकरी का दूध! osteoporosis समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण दवा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories