OMG 2: हाल ही में अक्षय कुमार की रिलीज हुई फिल्म ‘ओमजी 2’ को सेंसर बोर्ड से काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। यह बात सच है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म रिलीज के बाद कमाल दिखाने में तो कामयाब रही लेकिन रिलीज से पहले इसे कई कट के साथ ए सर्टिफिकेट दिया गया था। हालांकि बाद में मेकर्स ने इस बात की घोषणा की थी कि फिल्म को बिना कट के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। वहीं इस सबके बीच अब अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा है तो आप इसे घर बैठे देख सकते हैं।
क्या बिना कट्स के स्ट्रीम होगी फिल्म
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अक्षय कुमार की फिल्म दस्तक देने के लिए तैयार है और अक्टूबर का यह महीना काफी खास होने वाला है । जहां एक तरफ फिल्म रिलीज की जाएगी वहीं यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म को बिना कट के साथ स्ट्रीम किया जा रहा है। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि सिनेमाघरों में अच्छी कमाई करने वाली यह फिल्म ओटीटी पर किस कदर गर्दा उड़ाती है।
इस दिन नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं फिल्म
We’ve got great news for you, and OMG can you tell we’re 2 excited? #OMG2 arrives 8 October, on Netflix! pic.twitter.com/1XLpd1sVej
— Netflix India (@NetflixIndia) October 3, 2023
गौरतलब है कि ‘ओमजी 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसकी टक्कर सनी देओल की सीक्वल फिल्म ‘ग़दर 2’ से हुई थी। बावजूद इसके अक्षय की फिल्में 100 करोड़ के कलेक्शन में शामिल हो गई। वहीं अब नेटफ्लिक्स ने इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म ओट पर दस्तक देने के लिए तैयार है और यह 8 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। यह खबर फैंस के लिए वाकई काफी खास है। वहीं फिल्म में अक्षय के अलावा यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी, पवन राज मल्होत्रा, आरुष वर्मा, अरुण गोविंद जैसे किरदार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।