Thursday, December 19, 2024
HomeमनोरंजनUrfi Javed से शादी करने के लिए Orry हुए तैयार, पैपराजी के...

Urfi Javed से शादी करने के लिए Orry हुए तैयार, पैपराजी के सामने खुल कर यूं किया इजहार

Date:

Related stories

सोशल मीडिया की जानी मानी हस्ती उर्फी जावेद(Urfi Jave) और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के चाहिते ओरी अपनी लेटेस्ट वीडियो से एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। असल में दोनों एक पार्टी के दौरान साथ में स्पॉट किए गए थें। जहां दोनों ने जमकर खूब पोज भी दिए। वहीं एक पैपराजी के सवाल का जवाब देते हुए ओरी कहा कि हैं मैं बिल्कुल करूंगा उर्फी जावेद से शादी। वायरल वीडियो में दोनों एक दूसरे को किस करते और गले मिलते भी दिखाई दे रहे हैं।

Urfi Javed और Orry करेंगे शादी ?

फैशन दीवा उर्फी और सभी के चाहिते ओरी अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं, दोनों के बीच एक गहरी दोस्ती भी है। हाल ही में दोनों एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं जहां दोनों की शादी की चर्चाएं चल रही हैं। दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उर्फी ओरी संग स्पॉट की गई थीं और दोनों एक दूसरे को बाय बोलते हुए किस करते और एक दूसरे पर प्यार लुटाते भी देखे गए। वहीं एक पैपराजी ने पूछा, ओरी क्या आप उर्फी से शादी करेंगे? जिस पर खुशी के साथ ओरी ने जवाब देते हुए कहा हां बिल्कुल मैं करूंगा उर्फी से शादी। आपको बता दें ये वीडियो इंस्टाग्राम पर विरल भयानी के अकाउंट से शेयर की गई है।

ओरी संग पोज मारती दिखीं उर्फी जावेद

इसी बीच ओरी और उर्फी एक दूसरे का हाथ पकड़े भी नजर आएं, जहां ओरी उर्फी जावेद को उनकी कार तक ड्रॉप करते भी दिखाई दिए। दोनों के बीच का प्यार देख पैपराजी ने बेहद हैरानी के साथ रिएक्शन दिए। वहीं उर्फी जावेद भी इस बात से बेहद खुश नजर आईं। एक्ट्रेस ने पैप से मस्ती करते हुए कहा आप लोगों को मेरी शादी की खूब पड़ी है। जहां हसीना हर बार की तरह इस बार भी अपने बोल्ड आउटफिट लुक के साथ नजर नजर आ रही हैं।

उर्वी जावेद का हॉट लुक

Urfi Javed अपने इस वीडियो में बेहद बोल्ड लुक के साथ नजर आ रही हैं। जिसमें एक्ट्रेस ने बैकलेस शॉट्स हाई हील्स और ब्राउन कलर के हेयर संग कर्ल हेयर स्टाइल को फॉलो किया है। जिसमें एक्ट्रेस का खूबसूरत लुक भी उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वहीं ओरी वर्किंग ऑन माई सेल्फ लिखे हुए टीशर्ट संग स्पॉट किए गए। जिसके साथ उन्होंने गले में एक पतली सी चैन भी स्टाइल किया है।

फैंस ने कहा रब ने बना दी जोड़ी

वीडियो देख फैंस अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं, जिसमें एक यूजर ने लिखा दोनों एक दूसरे के लिए बिल्कुल परफेक्ट हो कर लो शादी तो वहीं दूसरे ने लिखा आज यकीन हो गया जोड़ी ऊपर से ही बनकर आती है। वहीं कुछ यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि तुम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हो।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Afsana
Afsanahttp://www.dnpindiahindi.in
अफसाना डीएनपी इंडिया हिंदी में एंटरटेनमेंट, लाइफ स्टाइल, फैशन और हेल्थ के कैटेगिरी पर लिखती हैं और लोगों तक इन सभी विषय की जानकारी पहुंचाती हैं। इन्होने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई राम लाल आनंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। यह हिंदुस्तान टाइम्स और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठानों में काम कर चुकी हैं। पिछले कुछ समय से यह अपनी सेवा डीएनपी न्यूज़ नेटवर्क में दे रही हैं।

Latest stories