Oscar 2023: ऑस्कर 2023 भारत के लिए बेहद खास रहा और देश ने दो अवार्ड्स अपने नाम किए हैं। सोशल मीडिया पर फिलहाल ‘नाटू नाटू’ गाना काफी चर्चा में है और इसे लेकर कई मजेदार किस्से भी लगातार वायरल हो रहे हैं। इस बीच गाने में मौजूद लोगों को लेकर कई कहानियां काफी मजेदार है। कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने 110 मूव्स तैयार किए थे तब जाकर निकला ‘नाटू नाटू’ का आइकोनिक स्टेप्स। आइये जानते हैं इस गाने के बारे में कुछ मजेदार अनसुनी बातें जो चर्चा में हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को बनाते समय कम्पोजर से लेकर कोरियोग्राफर तक ने काफी मेहनत की थी तब जाकर बना ‘नाटू नाटू’।
110 मूव्स के बाद मिला ‘नाटू नाटू’ स्टेप
‘नाटू नाटू’ गाने को तैयार कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने 110 मूव्स तैयार किए थे। उनके पास एक चुनौती थी क्योंकि कहा गया था कि स्टेप्स ऐसे बनाने थे जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के बीच डांस को लेकर टक्कर देखने को मिले। उनका इस गाने का मतलब यही था कि दो बेहतरीन डांसर को एक साथ दिखाना।
गाने को बनने में लगे करीब 19 महीने
मिली जानकारी के मुताबिक इस गाने का 90 प्रतिशत आधे दिन में तैयार हो गया था लेकिन 10 प्रतिशत गाने को बनने में 19 महीने लग गए थे।
यूक्रेन के कीव में स्थित प्रेसिडेंट के घर मारिंस्की पैलेस मेंहुई गाने की शूटिंग
गाने की शूटिंग यूक्रेन के कीव में स्थित प्रेसिडेंट के घर मारिंस्की पैलेस में की गयी थी। 4 मिनट 35 सेकेंड के इस गाने को 20 दिन में 43 रीटेक्स के बाद तैयार किया गया है। गाने में 50 बैकग्राउंड डांसर और करीब 400 जूनियर आर्टिस्ट थे जिन्होंने इस गाने को सुपरहिट बनाने में अहम भूमिका निभाया है।
कभी सुसाइड करना चाहते थे कोरियोग्राफर
इस गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित कभी सुसाइड करना चाहते थे। परिवार की आर्थिक तंगी को देखकर प्रेम ने सुसाइड करने की ठान ली लेकिन मजेदार वाक्या हुआ जब वह किसी और कि साइकिल पर आत्महत्या करने पहुंचे और उन्हें ख्याल आया कि बाद में कही वह साइकिल वाला उनके परिवार को परेशान ना करें और वह वापस घर लौट आए। जब वह घर आए तो उनके पिता ने बताया कि प्रेम को एक फिल्म डांस एक्स्ट्रा का काम मिला है जिसके बाद उन्होंने सुसाइड की बात पर ध्यान नहीं दिया।
कंपोजर को था असमय मृत्यु का खतरा
नाटू- नाटू गाने के कंपोजर एम.एम. कीरवानी को एक गुरु ने बताया था कि उन्हें असमय मृत्यु का खतरा है। उन्होंने कहा कि यह खतरा तभी टल सकता है जब वह डेढ़ साल तक परिवार से दूर संन्यासी बनकर रहेंगे। गुरु की बात मानकर उन्होंने डेढ़ साल के लिए नाम बदलकर परिवार से दूर हो गए थे।