Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनOscars 2023: भारत के लिए काफी खास है यह अवार्ड सेरेमनी, जानिए...

Oscars 2023: भारत के लिए काफी खास है यह अवार्ड सेरेमनी, जानिए कब और कहां देख सकते हैं आप

Date:

Related stories

Oscars 2023: ऑस्कर 2023 को लेकर दुनियाभर में क्रेज है और इस बार भारत को इस सेरेमनी से काफी उम्मीदें हैं। इस बार भारत की तरफ से तीन फिल्में गई हैं ऐसे में फैन्स की एक्साइटमेंट तो लाजमी है। मनोरंजन जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड शो को लेकर लोगों की बेताबी देखने को मिल रही है। अब यह देखना दिलचस्प है कि आखिर इंटरनेशनल स्टेज पर कौन सी फिल्म दमखम दिखा पाएगी। इस बार ऐसा माना जा रहा है कि अवार्ड सेरेमनी में शायद भारत की फिल्म भी परचम लहराएगी। ऐसे में आइए बताते हैं कि आखिर कब और कहां आप भी एंजॉय कर सकते हैं ऑस्कर।

इस प्लेटफॉर्म पर आप एन्जॉय कर सकते हैं ऑस्कर अवार्ड

मनोरंजन जगत की सबसे बड़ी अवार्ड सेरेमनी का आयोजन 12 मार्च को रात 8 बजे लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में होगा। हालांकि भारत में आप इसे लाइव टेलिकास्ट 13 मार्च को सुबह 5:30 बजे कर सकते हैं। आप इस सेरेमनी को कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर एन्जॉय कर सकते हैं। बता दें कि यह आप यूट्यूब, हुलु लाइव टीवी, डायरेक्ट टीवी, FUBO टीवी, AT&T टीवी पर देख सकते हैं। इस बार इस अवार्ड सेरेमनी की जिम्मेदारी ABC नेटवर्क ने लिया है। आप इसे ABC की वेबसाइट या ऐप पर या डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।

इस बार सेरेमनी से भारत को है उम्मीदें

बता दें कि इस बात भारत की तरफ से ऑस्कर 2023 में तीन अलग-अलग लेवल पर फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। इस अवार्ड सेरेमनी के लिए फिल्म RRR का गाना ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है। इस लिस्ट में बेस्ट डॉक्युमेंट्री के लिए ‘ऑल दैट ब्रीथ’ को नॉमिनेट किया गया है और बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ को चुना गया है। बता दें कि दीपिका पादुकोण ऑस्कर में भारत की तरफ से प्रेजेंटेटर रहेंगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories