Oscars 2024: ऑस्कर 2024 लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया गया जिसमें सिंगर बिली इलिश का जलवा देखने को मिला। जहां एक तरफ बिली को बार्बी के गाने ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर’ के लिए ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड दिया गया। वहीं अपने परफॉर्मेंस से बिली ने लोगों पर कुछ इस कदर जादू चलाया कि वहां बैठी टीम के आंखों में आंसू आ गए। जी हां, बिली के इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद लोग इमोशनल हो गए और वे अपने आंसू नहीं रोक सके। 22 साल की उम्र में ही बिली ने ऑस्कर में दूसरी बात जीत दर्ज की है।
Oscars 2024 में इमोशनल हो गई बिली
‘व्हाट वाज आई मेड फॉर’ हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बार्बी’ का ओरिजिनल साउंडट्रेक है जिसे लोगों से काफी प्यार मिला। इस फिल्म को जहां काफी विवादों का फैंस ने फिल्म की कहानी और इस गाने को काफी सराहा भी। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जब अवार्ड लेने के लिए बिली स्टेज पर पहुंचती है तो वह इमोशनल हो गई। उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे परिश्रम का इतना अच्छा परिणाम मुझे मिला और मैं बहुत खुश हूं। सभी का धन्यवाद जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया और बार्बी के ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर’ गाने को पसंद किया।
Oscars 2024 में लोगों को इमोशनल देख सिंगर भी रह गई शॉक्ड
बिली इलिश ने बार्बी के इस इमोशनल गाने को स्टेज पर गाया फिनीस ने आर्केस्ट्रा के साथ पियानो बजाया। इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद लोगों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया तो सिंगर के चेहरे पर ख़ुशी देखने लायक थी। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इलिश और उनके भाई फिनीस द्वारा लिखे गए ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर’ गाने को जब लोगों ने सुना तो उन्हें भीड़ से स्टैंडिंग ओवेशन मिला और वहां बैठे लोगों की आंखों में आंसू आ गए। बिली ने इस गाने को बनाने की जर्नी के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मैं उस समय सब कुछ बार्बी को महसूस करते हुए देख रही थी जो वास्तव में जुड़ती है।
Oscars 2024 में बार्बी को मिला ये अवार्ड
वहां मौजूद टीम में बार्बी के कलाकार अमेरिका फेरेरा और केट मैकिनॉन, बार्बी निर्देशक ग्रेटा गेरविग, साथ ही विकेड स्टार एरियाना ग्रांडे और दर्शकों में अन्य हस्तियां शामिल थीं।। बता दें कि बार्बी को बेस्ट फिल्म सपोर्टिंग एक्टर, सपोर्टिंग एक्ट्रेस, पटकथा कॉस्ट्यूम डिजाइन और प्रोडक्शन डिजाइन के लिए अवार्ड दिया गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।