Friday, November 22, 2024
HomeमनोरंजनOscars 2024: एक बार फिर झंडे गाड़ेगा इंडियन सिनेमा! 'रॉकी और रानी'...

Oscars 2024: एक बार फिर झंडे गाड़ेगा इंडियन सिनेमा! ‘रॉकी और रानी’ ही नहीं 22 फिल्मों की हुई ऑस्कर रेस में एंट्री

Date:

Related stories

Oscars 2024: ऑस्कर 2024 के लिए भारत की तरफ से ऑफीशियली एंट्री होने लगी है और इस रेस में कई फिल्में शामिल है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ऑस्कर 2024 के लिए 22 से ज्यादा फिल्मों की एंट्री हुई है और इसमें ‘द केरला स्टोरी’ से लेकर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी बॉलीवुड फिल्में भी शामिल है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर इस रेस में किसकी जीत होती है। हालांकि इस अवार्ड सेरेमनी में नाम जाना और एंट्री होना ही बहुत बड़ी बात है। साल 2022 में ऑस्कर में भारत का दबदबा कायम रहा और ऐसे में देश को 3 अकादमी अवार्ड मिले। वहीं अब इस साल भी कई फिल्में परचम लहराने के लिए तैयार है। आइए देखते हैं आखिर ऑस्कर 2024 में किन फिल्मों की हुई एंट्री।

इन फिल्मों को मिली है रेस में जगह

मिली जानकारी के मुताबिक ऑस्कर 2024 के लिए 22 से अधिक फिल्मों की एंट्री हुई है और इस रेस में रानी मुखर्जी से लेकर आलिया भट्ट तक शामिल है। अगर रिपोर्ट की बात करें तो रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’, सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ और कपिल शर्मा की ज्विगाटो और रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से लेकर और भी कई फिल्में शामिल है।

अंतिम फैसले का है बेसब्री से इंतजार

ऑस्कर समिति चेन्नई ने स्क्रीनिंग के जरिए अपनी प्रक्रिया की शुरुआत की है और इस बारे में आधिकारिक घोषणा अगले हफ्ते तक हो सकती है। फिलहाल इस बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं कहा जा रहा है। अब तक 22 फिल्मों की एंट्री हुई है लेकिन अंतिम फैसला फिल्ममेकर गिरीश कसरवली की अध्यक्षता में 17 सदस्य जूरी करेगी। इस बारे में अंतिम फैसला देखना दिलचस्प होने वाला है। बता दें कि 10 मार्च 2024 को ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। वहीं अब तक कई हिंदी फिल्म से लेकर तेलुगू और मराठी फिल्मों को चुना गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories