Home मनोरंजन Oscars 2024: क्या कॉस्टयूम डिजाइनर की फिरकी ले रहे जॉन सीना! मंच...

Oscars 2024: क्या कॉस्टयूम डिजाइनर की फिरकी ले रहे जॉन सीना! मंच पर हॉलीवुड एक्टर को बिना कपड़ों के देख चौंके लोग

0
Oscar 2024
Oscar 2024

Oscars 2024: ऑस्कर 2024 में जहां ओपनहाइमर ने 7 अवार्ड जीते वही जॉन सीना का बिना कपड़ों के ऑस्कर स्टेज पर आना भी काफी लाइमलाइट में है। दरअसल यह वाक्या टॉक ऑफ़ द टाउन बना हुआ है। हॉलीवुड एक्टर स्टेज पर बिना कपड़ों के नजर आए तो लोग अलग-अलग बात बनाने लगे। कुछ लोगों का कहना है कि क्या हॉलीवुड एक्टर ने कॉस्टयूम डिजाइनर की फिरकी ली है। जॉन स्टेज पर अपने प्राइवेट पार्ट को विनर के नाम के पट्टी से छुपा कर पहुंचे और यह सुर्खियों में है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर जो है फिलहाल चर्चा में।

Oscars 2024 में लिफाफे से प्राइवेट पार्ट को छिपाकर स्टेज पर आए जॉन

दरअसल जॉन सीना को ऑस्कर होस्ट जिमी केमिल बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर कैटेगरी में अवार्ड देने के लिए बुलाया। ऐसे में हॉलीवुड एक्टर विनर के नाम के लिफाफे से प्राइवेट पार्ट को छिपाकर स्टेज पर तो आ गए और इस दौरान उन्होंने कहा, “कॉस्टयूम बहुत जरूरी है। शायद सबसे ज्यादा जरूरी।” वहीं जॉन ने ‘पूअर थिंग्स’ को बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवार्ड दिया।

Oscars 2024 में क्यों बिना कपड़ों के दिखे जॉन

जॉन सीना को बिना कपड़ों के देखने पर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। दरअसल जॉन 50 साल पहले ऑस्कर में हुए एक घटना को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा करते दिखे। साल 1974 में होस्ट डेविड निवेन ब्रिटिश अमेरिकन एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर के बारे में बात कर रहे थे तभी उनके पीछे एक शख्स भागते हुए दिखा। खास बात यह है कि इस दौरान वह शख्स बिना कपड़े के नजर आया। ऐसे में उस घटना को याद करते हुए जॉन भी बिना कपड़े के दिखे।हालांकि वह पूरी तरह न्यूड भी थे और उन्होंने खुद को पीछे साइड से न्यूड कलर की सीट से कैरी किया था।

जॉन सीना का यह न्यूड लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में

जॉन सीना का यह न्यूड लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में और इसे देख लोगों के होश उड़ गए। हॉलीवुड स्ट्रीकर के रूप में जॉन मंच पर पहुंचे और उन्होंने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवार्ड दिया। फिलहाल सोशल मीडिया पर उनके लुक की वजह से काफी हलचल मची हुई है और लोग इस पर बात कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version