Paatal Lok 2: क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok) प्राइम वीडियो की मोस्ट डिमांडिंग सीरीज की लिस्ट में टॉप पर शुमार है। रहस्य और रोमांच से भरपूर पाताल लोक को लोगों से काफी प्यार मिला। ऐसे में बहुत जल्द मोस्ट पॉपुलर क्राईम ड्रामा सीरीज Paatal Lok 2 रिलीज होने वाली है और ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की तरफ से ऑफिशियल डेट की जानकारी दे दी गई है। निश्चित तौर पर 2025 में फैंस को जबरदस्त तोहफा मिलने वाला है जब बढ़ती ठंड के बीच कंबल में बैठकर आप ‘पाताल लोक 2’ वेब सीरीज को सरिता कर सकते हैं आईए जानते हैं आखिर कब रिलीज होने वाली है पाताल लोक और कब इसे आप इंजॉय कर सकते हैं
आखिर कब हो रही है Paatal Lok 2 रिलीज
प्राइम वीडियो ने ‘पाताल लोक 2’ की तारीख की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, “इस नए साल में द्वार खुलेंगे पाताल लोक प्राइम पर नया सीजन 17 जनवरी को।” इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा फाइनली तो दूसरे ने कहा, “नए साल की शुरुआत पाताल लोक के साथ।” जहां तक बात करें पाताल लोक की तो 15 मई 2020 को 9 एपिसोड का सीजन फर्स्ट जारी किया गया था जो हिंदी और इंग्लिश में प्राइम वीडियो पर मौजूद है। इस वेब सीरीज को लोगों से खूब प्यार मिला।
Paatal Lok 2 की कहानी है सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर
यह कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे एक हाई प्रोफाइल केस की जांच की जिम्मेदारी दी जाती है। एक प्राइम टाइम जर्नलिस्ट की हत्या के जुर्म में चार लोगों की गिरफ्तारी और फिर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे होते हैं। इस केस में हाथीराम यानी पुलिस अधिकारी फंस जाता है और धीरे-धीरे अंडरवर्ल्ड के अंधेरे में खो जाता है। इस मसले में उसे सस्पेंड भी कर दिया जाता है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि आगे इस वेब सीरीज में क्या होता है और जयदीप अहलावत इस बार क्या कमाल दिखाते हैं।
Paatal Lok 2 में स्टार कास्ट और निर्देशक
अब ‘पाताल लोक’ जहां से खत्म हुई थी वहीं से शुरू होगी। इस वेब सीरीज की बात करें तो अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय ने निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है तो जयदीप अहलावत के अलावा इस वेब सीरीज में स्वास्तिका मुखर्जी, इश्वक सिंह, गुल पनाग जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। अब ऐसे में 17 जनवरी का निश्चित तौर पर लोगों को इंतजार रहने वाला है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।