Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनParineeti Chopra: एक्टिंग के साथ अब बिजनेस की दुनियां में भी हाथ...

Parineeti Chopra: एक्टिंग के साथ अब बिजनेस की दुनियां में भी हाथ आजमाएंगी परिणीति, शादी के बाद ये है प्लान

Date:

Related stories

‘ज्यादा ड्रग्स लेने की वजह से..,’ Sapna Singh के बेटे की मौत पर बड़ा खुलासा! जानें क्यों हत्या की आशंका जता रहे परिजन?

Sapna Singh: माया नगरी मुंबई से लेकर यूपी व देश के विभिन्न हिस्सों में 'सागर' नाम के युवक की चर्चा जोरों पर है। सागर कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सपना सिंह (Sapna Singh) का बेटा था। सपना सिंह के बेटे सागर का शव उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित इज्जतनगर इलाके में मिला है।

Raghav Chadha और Parineeti Chopra के घर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, AAP MP की भक्ति भाव देख हो रही प्रशंसा

Raghav Chadha: पंजाब निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) राज्यसभा सांसद (MP) राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा (बॉलीवुड अभिनेत्री) के दिल्ली स्थित आवास पर आज शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Swami Avimukteshwaranand Saraswati) का आगमन हुआ।

Parineeti Chopra:  बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा वैसे तो आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चाओं में बनी रहती हैं. मगर इस बार अदाकारा किसी और वजह से सुर्खियों में आ गई हैं, बता दें कि अब परिणीति ने एक्टिंग के साथ बिजनेस की दुनियां में भी कदम रखने का मन बना लिया है. इसकी जानकारी हाल ही में उन्होनें अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरीए दी है, जिस पर यूजर्स बड़ी तादाद में अपने रिएक्शंस दे रहे हैं.

बिजनेस वुमेन बनेंगी परिणीति

बता दें कि कुछ ही वक्त पहले एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ खुशी बाटी हैं. इसमें आदाकारा ने बताया कि वो एक ज्वैलिरी ब्रांड का हिस्सा बनने वाली हैं साथ ही बतौर ब्रांड अम्बेसेडर के रूप में भी काम करेंगी. पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा कि कई सालों से मैं एक उद्धयमी बनने का सपना देख रही थी जोकि आप फाइनली पूरा होने जा रहा है.

पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ बाटी खुशी

साथ ही पोस्ट लिखते हुए परिणीति ने लिखा कि ‘पहली बार इस कंपनी के ज्वैलिरी डिजाइन देखने के बाद मैं इसकी फेन बन गई थी, मैं इसके साथ ब्रांड अम्बेसेडर से कुछ ज्यादा बनना चाहती थी. अब यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि इसके साथ एक इंवेस्टर और पार्टनर के तौर पर सफर की शुरूआत कर रही हूं’ वहीं पोस्ट सामने आने के बाद से लगातार वायरल हो रही है. इसे लेकर उनके फैंस भी कमेंट्स कर अदाकारा के खुश नजर आ रहे हैं.

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

वहीं परिणीती चोपडा के बिजनेस वुमेन बनने की खबर सुन कर उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं जो कि कमेंट्स कर अदाकारा को इस नए सफर के लिए दिल से शुभकामनाएं दे रहे हैं. कुछ फैंस हार्ट वाले इमोजी भेजकर उनके इस लुक की दिल खोलकर तारीफ भी कर रहे हैं.  

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमाराYouTube Channel ‘DNP INDIA’को अभी subscribe करें। आप हमेंFACEBOOKINSTAGRAMऔरTWITTERपर भी फॉलो कर सकते हैं।

Diksha Gupta
Diksha Guptahttps://www.dnpindiahindi.in
2022 से करियर की शुरुआत कर दीक्षा बतौर कंटेंट राइटर के रूप में अपने सेवाएं दे रही हैं। लिखने, पढ़ने और कुछ नया सीखने के जोश के साथ आगे बढ़ने में विश्वास करती हैं। साथ ही एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और वायरल खबरों पर लिखने में इन्हें विशेष रुचि है। diksha.gupta1019@gmail.com पर इनसे संपर्क कर सकते हैं।

Latest stories