Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनPathaan Controversy के बीच दीपिका को लेकर Shah Rukh Khan ने दिया...

Pathaan Controversy के बीच दीपिका को लेकर Shah Rukh Khan ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘बेशरम रंग’ पर डांस भी करती हैं और मारधाड़ भी’

Date:

Related stories

Pathaan Controversy: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म के गाना ‘बेशर्म रंग’ पर जमकर विवाद हुआ। इसके बाद फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की जाने लगी। एक बार फिर से बॉयकॉट गैंग सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आया है। लेकिन इस बार शाहरुख खान का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह एक खास बात कहते हुए नजर आए हैं।

यूट्यूब पर शेयर किया शाहरुख खान का वीडियो

शाहरुख खान वीडियो में भारत को अपनी मां कहते हुए नजर आए हैं। बता दें कि यशराज फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ से जुड़े सवाल का जवाब दिया। इस दौरान उनसे फिल्म ‘पठान’ में उनके किरदार के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि “पठान को मुश्किलें चीजें करना पसंद है। मुझे लगता है कि पठान शरारती और टफ है, लेकिन वह कभी भी दिखावा नहीं करता। वह भरोसेमंद भी है और ईमानदार इंसान भी। वह भारत को अपनी मां मानता है।”

Also Read: बिकिनी में ही नहीं साड़ी में भी कयामत लगती हैं Esha Gupta, आप भी इन लुक्स को रिक्रिएट कर पार्टी की बन जाएंगी जान

जॉन से जुड़े सवाल पर दिया जवाब

यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई वीडियो में शाहरुख खान से जॉन से जुड़ा एक सवाल भी किया गया। जिस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया कि “मैं जॉन को तब से जानता हूं जब मैं मुंबई आया था। उनका नाम टॉप हीरोज में गिना जाता हैं। फिर भी उन्होंने पठान फिल्म में विलेन का किरदार निभाने का फैसला लिया। यह बहुत हिम्मत की बात हैं। इससे पता चलता है कि उन्हें खुद पर कितना भरोसा है।” बता दें कि ‘बेशर्म गाने’ में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी पर कई सवाल किए गए थे। इसी बीच शाहरुख खान ने दीपिका के किरदार पर भी बात कही।

शाहरुख खान ने दीपिका पर कहीं बात

दीपिका के किरदार पर बात करते हुए शाहरूख खान ने कहा कि “एक्शन सीन के समय जॉन बहुत ध्यान से काम करते थे। एक बार फाइट सीन की शूटिंग के दौरान जॉन ने मुझसे कहा आप नेशनल ट्रेजर हैं, मैं आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता। बबीना शर्मिला और शांत किस्म का इंसान है। इसके अलावा दीपिका एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो ‘बेशर्म रंग’ पर डांस भी करती है और मारधाड़ भी।”

Also Read: IND vs NZ: ‘सलाम है शुबमन’ लगातार दो शतक ठोक Team India के संकटमोचक बने Shubman Gill, जड़े 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories