Home मनोरंजन ‘बियाहल महिला’ पर Pawan Singh ला रहे तड़कता-भड़कता Bhojpuri Song, देख यूजर...

‘बियाहल महिला’ पर Pawan Singh ला रहे तड़कता-भड़कता Bhojpuri Song, देख यूजर बोला ‘सब के करियर खत्म ‘

Pawan Singh: पावर स्टार पवन सिंह 'बियाहल महिला' टाइटल से एक भोजपुरी गाना लेकर आ रहे हैं। इसका पोस्टर एक्टर ने जारी कर दिया है। इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

0
Pawan Singh
Pawan Singh

Pawan Singh: एक फिर से पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने फैंस के लिए एक नया तड़कता-भड़कता भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) लेकर आने वाले हैं। इसका पोस्टर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। गाने का टाइटल ‘बियाहल महिला’ है। गाने की जानकारी देते हुए एक्टर ने बताया कि, ये बहुत जल्द रिलीज होगा। इस पोस्टर को देखने के बाद यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, सबका करियर खत्म।

‘बियाहल महिला’ Bhojpuri Song जल्द लेकर आ रहे Pawan Singh

पवन सिंह के इस अपकमिंग गाने ‘बियाहल महिला’ के पोस्टर में देखा जा सकता है कि, एक्टर पवन सिंह एक गमछा सिर से ओढ़े हुए बैठे हैं।

Watch Post

उनके पास एक महिला बैठी हुई है और आस-पास के लोग तख्ती लिए खड़े हैं, जिन पर लिखा है ‘धोखा मिलल बा’। इस गाने में पवन सिंह और शिल्पी राज मिलकर आवाज देने वाले हैं। अभी तक ये सामने नहीं आ सका है कि, ये गाना कब रिलीज होगा। ‘बियाहल महिला’ के टाइटल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये शादीशुदा महिला पर आधारित होगा। पवन सिंह अभी हालहि में ‘आहो राजा’ भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) लेकर आए थे। ये गाना यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब ट्रेंड कर रहा था।

Pawan Singh के नए गाने के पोस्टर पर यूजर्स क्या बोल रहे?

पवन सिंह के इस अपकमिंग गाने के पोस्टर पर अभी तक 1 लाख 8 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। काफी यूजर्स इस गाने को अभी से ही हिट बता रहे हैं। वहीं, एक यूजर लिखता है कि, ‘सब का करियर खत्म अब..सिर्फ पवन सिंह के गाने का आवाज आ रहा कान में सगरो से’। इसके साथ ही एक यूजर लिखता है कि, ‘गर्दा अब उड़ेगा।’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version