Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनPawan Singh, Khesari Lal या Nirahua – जानें किसके साथ जमी बोल्ड...

Pawan Singh, Khesari Lal या Nirahua – जानें किसके साथ जमी बोल्ड Monalisa की जोड़ी, Bhojpuri Song देख नहीं होगा यकीन

Date:

Related stories

Monalisa: भारतीय टेलीविजन से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) का डंका बजता है. मोनालिसा की एक्टिंग और खूबसूरती लोगों को आकर्षित करती हैं. यही वजह है कि, उनकी फैन फॉलोइंग देश-विदेश तक फैली हुई है. एक्ट्रेस भोजपुरी इंडस्ट्री की हाई पेड हसीना हैं. जानकारी के लिए बता दें, (Monalisa) का असली नाम अंतरा बिस्वास है.

वह साउथ , बंगाली के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. मोनालिसा ने भोजपुरी के तीनों बड़े सितारे (Pawan Singh), (Khesari Lal Yadav) और (Dinesh Lal Yadav उर्फ Nirahua) के साथ काम किया है. इन तीनों एक्टर और सिंगर के साथ एक्ट्रेस ने हिट गाने दिए हैं. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि, भोजपुरी के तीनों बड़े सितारों में से किस एक्टर के साथ उनका भोजपुरी गाना Youtube पर सबसे ज्यादा व्यूज पाकर हिट रहा है.

Monalisa और Pawan Singh का ‘मकईया में राजा जी’ Bhojpuri Song फैंस को आया पसंद

Video credit Wave Music

मोनालिसा ने 9 साल पहले एक्टर पवन सिंह के साथ एक दरार नाम की भोजपुरी फिल्म की थी. इस फिल्म में उनका एक गाना था मकईया में राजा जी (Makaiya Me Raja Ji ). इस गाने ने पिछले कई सालों से धमाल मचाया हुआ है. यूट्यूब पर इस गाने पर 11 करोड़ व्यूज आ चुके हैं. पवन सिंह और मोनालिसा का सबसे ज्यादा यूट्यूब पर व्यूज पाने वाला Bhojpuri Song है. ये एक आइटम नंबर है. इस गाने को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, 13 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. ये गाना एवर ग्रीन भोजपुरी सॉन्ग माना जाता है.

Monalisa और Khesari Lal Yadav के इस गाने ने यूट्यूब पर मचाया तहलका

Video credit Wave Music Bhojpuri

7 साल पहले मोनालिसा और रानी चट्टर्जी का एक गाना आया था. इस भोजपुरी गाने के बोल “छिहतरों लेमचूस चुसलS” है. ये एक (Bhojpuri Hit Song) है. इसे Wave Music Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस पर अब तक 18 करोड़ व्यूज आ चुके हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव भी पर परफॉर्म कर रहे हैं. ये एक आइटम नंबर है. जिसमें तीनों भोजपुरी सितारों ने अपने डांस से तहलका मचा दिया था. इस वीडियो को 27 लाख लोगों ने लाइक किया है. इसके साथ ही 8 हजार से ज्यादा लोगों के कमेंट भी आ चुके हैं. ये भोजपुरी फिल्म नागिन का गाना है. इसे कल्पना और इंदू सोनी ने मिलकर गाया है.

Nirahua और Monalisa का ये Bhojpuri Item Song लोगों को आया खूब पसंद

Video Credit Ishtar Bhojpuri

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और मोनालिसा का सबसे सुपर हिट गाना यूट्यूब पर ‘लहरिया लुटा’ है. इस गाने में (Nirahua), (Monalisa) और (Pakhi Hegde) है. ये एक (Bhojpuri Item Song) है. इस गाने को Ishtar Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर 5 साल पहले अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर अब तक 12 करोड़ व्यूज आ चुके हैं. इस गाने को 55 लाख लोगों ने लाइक किया है. वहीं, 8 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. इस गाने को इंदू सोनाली ने गाया है. इसके साथ ही विनय बिहारी ने इसे लिखा है.

मोनालिसा ने किस Bhojpuri Actor संग यूट्यूब पर दिया हिट गाना?

मोनालिसा ने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और निरहुआ के साथ कई हिट सुपरहिट गाने दिए हैं. इन तीनों सुपर स्टार में से सबसे हिट गाना मोनालिसा का यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव के साथ है. उनके “छिहतरों लेमचूस चुसलS” गाने पर यूट्यूब पर 18 करोड़ व्यूज आए हैं. वहीं, दूसरा सबसे ज्यादा व्यूज देने वाला उनका गाना निरहुआ के साथ “लहरिया लुटा” है. इस पर 12 करोड़ व्यूज हैं. तीसरा मोनालिसा और पवन सिंह का “मकईया में राजा जी” भोजपुरी गाना है. यूट्यूब पर इसे 11 करोड़ व्यूज मिले हैं.

नोट: ये खबर लिखे जाने तक आए वर्तमान व्यूज के आधार पर आर्टिकल तैयार किया गया है. भविष्य में ये व्यूज बदल भी सकते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories