Pawan Singh: पवन सिंह ने अभी हालिह में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शाहाबाद’ (Shahabad) का एलान किया था। जिसके बाद फैंस इसे देखने के लिए काफी उत्साहित हो गए थे। उन्हें एक्टर के फर्स्ट लुक का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। दरअसल , पवन सिंह (Pawan Singh) की इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।टीजर में एक्टर अपनी बॉडी तो दिखा ही रहे हैं। इसके साथ ही गुंडों को पीटते हुए भी दिख रहे हैं। इस फिल्म का एक्शन बॉलीवुड फिल्मों की याद दिला रहा है। पावर स्टार की पहली झलक ने फैंस को दीवाना बना दिया दिया है।
Pawan Singh की मोस्ट अवेटेड Bhojpuri Film Shahabad का टीजर आउट
शाहाबाद (Shahabad) भोजपुरी फिल्म के टीजर (TEASER) को Abhi Creation bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर 7 दिसंबर यानी की आज ही अपलोड किया गया है।
Watch Video
टीजर पर कुछ ही मिनट में 3 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस फिल्म में एक्टर का एक जिम लुक देखा जा सकता है। इसके साथ ही वह बॉलीवुड एक्टर्स की तरह एक्शन भी कर रहे हैं। ये एक मल्टीस्टार फिल्म है। जिसमें रितेश पांडे (Ritesh Panday) के साथ-साथ नीलम गिरी (Neelam Giri) भी रोल में नजर आ रही हैं। टीजर में सभी कलाकारों की थोड़ी-थोड़ी झलक देखने को मिल रही है। इस टीजर को देखकर लगता है कि, साल 2025 भोजपुरी सिनेमा और फैंस के लिए काफी खास रहने वाला बै।
‘शाहाबाद’ Bhojpuri Film के टीजर पर क्या बोल रहे यूजर्स?
‘शाहाबाद’ Bhojpuri फिल्म के टीजर को देखने के बाद यूजर्स की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स पावर स्टार को रॉकस्टार बता रहे हैं तो वहीं, एक यूजर लिखता है कि, भोजपुरी के करता धर्ता I m Power Star Pawan Singh। फैंस को पवन सिंह की इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के निर्माण में पवन सिंह का भी सहयोग है।
ये एक बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है। फिल्म शाहाबाद के मुहूर्त की कुछ फोटोज 6 दिसंबर को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की थी। इस फिल्म की स्टोरी और रिलीजडेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।