PM Modi on The Sabarmati Report: कम फिल्में ऐसी होती है जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलती है और इसी लिस्ट में शामिल है एकता कपूर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) जिसमें विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना जैसे सितारे नजर आए हैं। रंजन चंदेल के निर्देशन और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म को काफी विवादों का सामना करना पड़ा। गोधरा एक्सीडेंट को लेकर बनी इस फिल्म को कई लोग सच्चाई से भी जोड़ रहे हैं। इस सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।
PM Modi ने The Sabarmati Report को लेकर की तारीफ
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “बहुत बढ़िया कहा यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी एक ऐसे तरीके से जिसे आम लोग देख सकते हैं। एक नकली कहानी सीमित समय तक ही चलती है आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आती हैं।”
आखिर किस पोस्ट पर PM Modi ने की The Sabarmati Report की तारीफ
आलोक भट्ट नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा और उसने 4 बातें शेयर करते हुए इस फिल्म को मस्ट वॉच बताया है। इस यूजर के मुताबिक फिल्म को जरूर देखनी चाहिए क्योंकि यह सच्चाई को सामने लाता है तो फिल्म के निर्माता ने इस मुद्दे को बहुत ही अच्छे से और संवेदनशीलता से दिखाने की कोशिश की है। आलोक भट्ट के इस पोस्ट को लाइक करते हुए नरेंद्र मोदी ने इसे रिपीट कर जवाब में अपनी बात कही है।
The Sabarmati Report की अब तक की कमाई कितनी रही
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की बात करें तो ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 1.25 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 2 करोड़ के आसपास रही। दो दिनों में इसकी कुल कमाई 3.25 करोड़ रुपये हुई है। अब यह देखना होने वाला है कि रविवार को यह फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।