Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनBirthday Special: बार-बार प्यार में गिरफ्तार हुई Poonam Dhillon को मिला पति...

Birthday Special: बार-बार प्यार में गिरफ्तार हुई Poonam Dhillon को मिला पति से धोखा, सबक सिखाने के लिए की थी हद पार

Date:

Related stories

Vladimir Putin: Trump को ताजपोशी से पहले झटका! रूसी राष्ट्रपति से जा मिले NATO लीडर Robert Fico? समझें मुलाकात के मायने

Vladimir Putin: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ताजपोशी से पहले दुनिया का समीकरण बदलता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हई एक खास मुलाकात ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

Poonam Dhillon Birthday Special: पूनम ढिल्लों अपने जमाने की बहुत मशहूर अभिनेत्री थीं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों से अलग पहचान बनाई है। एक्ट्रेस आज यानी 18 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस फिल्मो परदे पर जितनी हिट थी निजी जिंदगी में उतनी ही फ्लॉप। पूनम के कई अफेयर्स हुए थे लेकिन उन्होंने अशोक ठकेरिया से शादी कर ली। अशोक से शादी करने से पहले एक्ट्रेस कई अफेयर्स कर चुकी थी लेकिन अंत में उन्हें प्यार अशोक में मिला। वहीं, बाद में अशोक और पूनम का रिश्ता भी खत्म हो गया। आइए जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी यह अनसुनी कहानी।

जब पहले प्यार से अलग हुई थी पूनम

पूनम ढिल्लों ने अभिनेता रमेश तलवार के साथ फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में रमेश ने उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की और इस बारे में डायरेक्टर यश चोपड़ा से बात की। बताया जाता है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रमेश और पूनम के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों में प्यार हो गया। हालांकि जब पूनम ने मुंबई में रहने की इच्छा जताई तो रमेश तलवार ने उनके लिए एक बंगला भी खरीद लिया, लेकिन फिर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया और ब्रेकअप हो गया।

ये भी पढ़ें: Birthday Special: जब रोडीज के ऑडिशन में Raghu Ram ने की थी इस बॉलीवुड स्टार की खूब बेइज्जती, जमकर लगाए क्लास

एक बार फिर टूटा दिल

पहला प्यार टूटने के बाद पूनम ढिल्लों का नाम राज सिप्पी के साथ जुड़ा। निर्माता राज सिप्पी और पूनम एक शूटिंग के दौरान मिले और दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। हालांकि, राज को पूनम से प्यार हो गया और बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी। पूनम और राज के रिश्ते के बीच एक वक्त ऐसा भी आया जब शादी की बात होने लगी, लेकिन पूनम राज का घर नहीं तोड़ना चाहती थीं। वह नहीं चाहती थी कि उसकी वजह से किसी का परिवार टूटे। इसलिए पूनम ने राज से ब्रेकअप कर लिया।

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में था पति

वहीं दो प्यार में धोखे के बाद पूनम की मुलाकात अशोक से हुई थी। बहुत जल्द वे दोस्त बन गए और इस दौरान पूनम अपने पिता को खो देने के सदमे में थी। अशोक ने उस दौरान उन्हें बेहतर महसूस करवाया और उन्होंने जल्द ही शादी कर ली। कपल एक बेटा और एक बेटी के पेरेंट्स है। शादी के बाद अशोक ने पूनम के साथ वक्त बिताना बंद कर दिया। इस बात से पूनम परेशान रहने लगी। वहीं कुछ ही दिनों के बाद पूनम को पता चला कि उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है इस बात को जाने के बाद वह टूट गई।

इस तरह पति को पूनम ने सिखाई सबक

पूनम ने अपने तरीके से पति को सबक सिखाने पूनम की ठानी। पति को सबक सिखाने के लिए पूनम ने भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर किए लेकिन एक्ट्रेस का यह दांव उन पर उल्टा पड़ गया और दोनों के रिश्ते में और भी दरार आ गई। अंत में पूनम और अशोक ने अपने रिश्ते को खत्म कर अलग-अलग रास्ते चुन लिए। यह बात तो तय है कि इंडस्ट्री में आप कई लव अफेयर के किस्से सुने होंगे लेकिन पूनम वाकई काफी अलग थी। फिल्मी पर्दे पर जितनी वह सुपरहिट अदाकारा की निजी जिंदगी में वह उतने ही बार मात खा चुकी थी और प्यार में कई धोखे मिले।

ये भी पढ़ें: Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे ने किया खास इंतजाम, रेलवे चलाएगा 217 Summer Special Train

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories