Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनPop Kaun Trailer: Satish Kaushik की आखिरी कॉमेडी सीरीज का ट्रेलर रिलीज,...

Pop Kaun Trailer: Satish Kaushik की आखिरी कॉमेडी सीरीज का ट्रेलर रिलीज, फैंस हुए भावुक

Date:

Related stories

अभिनेता Anupam Kher के साथ Satish Kaushik की बेटी वंशिका ने बनाया रील, वीडियो शेयर कर लिखा दिल छूने वाली बात

अभिनेता अनुपम खेर के साथ मस्ती करते हुए सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने वीडियो शेयर किया है।

Birth Anniversary: डायरेक्टर ने धक्के देकर Satish Kaushik को निकाला था ऑफिस के बाहर, बुरा वक्त याद कर रो पड़े थे अभिनेता

Satish Kaushik Birth Anniversary: हाल ही में दिल का दौड़ा पड़ने से सतीश कौशिक की मौत हो गयी। उनका यूं जाना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। एक्टर ने अपनी एक खास पहचान बनाई लेकिन यहां तक आना उनके लिए आसान नहीं था।

Satish Kaushik की मौत के बाद बेटी ने कर दिया था अपना इंस्टाग्राम डिलीट, जानिए क्यों नए अंदाज में वापस लौटी वंसिका

Satish Kaushik's Daughter: सतीश कौशिक की मौत के बाद उनकी बेटी वंशिका अकेली पड़ गई हैं। पिता की मौत के बाद वंशिका ने इंस्टाग्राम डिलीट किया और बाद में एक बार फिर नए अकाउंट से वापसी की है। अब इस बारे में खुलासा हुआ है जिसमें इसके पीछे की वजह बताई गई है।

Anupam Kher ने इस अंदाज में Satish Kaushik को दी श्रद्धांजलि, क्लिप देख फैंस हुए इमोशनल

Anupam Kher: सतीश कौशिक के लिए बीते दिन प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स नजर आए। इस दौरान अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा उसे देख फैंस भावुक हो रहे हैं।

Satish Kaushik की प्रार्थना सभा में अनुपम खेर से लेकर बोनी कपूर तक आए नजर, देखें Video

Satish Kaushik: सतीश कौशिक हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं और उनके लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अनुपम खेर से लेकर बोनी कपूर तक नजर आए।सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा में है।

Pop Kaun Trailer: 9 फरवरी को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन की खबर के बाद भारतीय सिनेमा में मायूसी का माहौल छा गया था। सतीश कौशिक जी मौत की खबर सुनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से लोगों को दी थी। इसी के साथ उन्होंने अपने करीबी दोस्त की याद में एक यादगार ट्वीट भी लिखा था।

कॉमेडी शो “पॉप कौन” का ट्रेलर हुआ रिलीज

अपनी दमदार कॉमेडी और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। इसी कड़ी में डिजनी प्लस हॉटस्टार में सतीश कौशिक और श्रद्धांजलि देते हुए शुक्रवार को उनके कॉमेडी शो “पॉप कौन” का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस कॉमेडी सीरीज में कुणाल खेमू, राजपाल यादव, सौरभ शुक्ला ,नूपुर सेनन, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और जेमी लिवर भी शामिल है।

“पॉप कौन” सीरीज की कहानी

“पॉप कौन” सीरीज का ट्रेलर बहुत ही कॉमेडी है। इस फिल्म में सतीश कौशिक की झलक देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। बता दें कि, “पॉप कौन” की कहानी एक लड़की की जिंदगी पर आधारित है जो अपने असली बाप की तलाश में है। इस सीरीज में चार अलग-अलग व्यक्ति उसके बाप होने का दावा कर रहे हैं ऐसे में वह लड़का काफी कंफ्यूज हो जाता है कि उसका असली बाप कौन है। फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Also Read: Satish Kaushik Death: Amitabh Bachchan हुए इमोशनल, फैंस के साथ शेयर किया सीक्रेट नोट्स

फैंस की आंखे हुई नम

इस सीरीज के एक्टर कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम पर इस ट्रेलर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “कॉमेडी के दिग्गज सतीश कौशिक जी को सलाम, जिनके काम ने हमें सालों तक हंसाया 🙂 #HotstarSpecials #PopKaun – सभी एपिसोड 17 मार्च से केवल @disneyplushotstar पर स्ट्रीमिंग.” बता दें कि, यह सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार प्लेटफार्म पर 17 मार्च को स्ट्रीम की जाएगी। ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही फैंस को सतीश की याद आ गई एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, मैं वास्तव में सतीश कौशिक को याद करूंगा बैलेंस भी थे।

Also Read: टाटा की Harrier को Lamborghini Urus की तरह बना डाला, देखने वालों की फटी रह गईं आंखे

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories