Home मनोरंजन Pop Kaun Trailer: Satish Kaushik की आखिरी कॉमेडी सीरीज का ट्रेलर रिलीज,...

Pop Kaun Trailer: Satish Kaushik की आखिरी कॉमेडी सीरीज का ट्रेलर रिलीज, फैंस हुए भावुक

0

Pop Kaun Trailer: 9 फरवरी को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन की खबर के बाद भारतीय सिनेमा में मायूसी का माहौल छा गया था। सतीश कौशिक जी मौत की खबर सुनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से लोगों को दी थी। इसी के साथ उन्होंने अपने करीबी दोस्त की याद में एक यादगार ट्वीट भी लिखा था।

कॉमेडी शो “पॉप कौन” का ट्रेलर हुआ रिलीज

अपनी दमदार कॉमेडी और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। इसी कड़ी में डिजनी प्लस हॉटस्टार में सतीश कौशिक और श्रद्धांजलि देते हुए शुक्रवार को उनके कॉमेडी शो “पॉप कौन” का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस कॉमेडी सीरीज में कुणाल खेमू, राजपाल यादव, सौरभ शुक्ला ,नूपुर सेनन, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और जेमी लिवर भी शामिल है।

“पॉप कौन” सीरीज की कहानी

“पॉप कौन” सीरीज का ट्रेलर बहुत ही कॉमेडी है। इस फिल्म में सतीश कौशिक की झलक देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। बता दें कि, “पॉप कौन” की कहानी एक लड़की की जिंदगी पर आधारित है जो अपने असली बाप की तलाश में है। इस सीरीज में चार अलग-अलग व्यक्ति उसके बाप होने का दावा कर रहे हैं ऐसे में वह लड़का काफी कंफ्यूज हो जाता है कि उसका असली बाप कौन है। फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Also Read: Satish Kaushik Death: Amitabh Bachchan हुए इमोशनल, फैंस के साथ शेयर किया सीक्रेट नोट्स

फैंस की आंखे हुई नम

इस सीरीज के एक्टर कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम पर इस ट्रेलर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “कॉमेडी के दिग्गज सतीश कौशिक जी को सलाम, जिनके काम ने हमें सालों तक हंसाया 🙂 #HotstarSpecials #PopKaun – सभी एपिसोड 17 मार्च से केवल @disneyplushotstar पर स्ट्रीमिंग.” बता दें कि, यह सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार प्लेटफार्म पर 17 मार्च को स्ट्रीम की जाएगी। ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही फैंस को सतीश की याद आ गई एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, मैं वास्तव में सतीश कौशिक को याद करूंगा बैलेंस भी थे।

Also Read: टाटा की Harrier को Lamborghini Urus की तरह बना डाला, देखने वालों की फटी रह गईं आंखे

Exit mobile version