Home मनोरंजन ‘परिणीता’ डायरेक्टर Pradeep Sarkar का निधन, हंसल मेहता से लेकर अजय देवगन...

‘परिणीता’ डायरेक्टर Pradeep Sarkar का निधन, हंसल मेहता से लेकर अजय देवगन तक ने जताया शोक

0

Pradeep Sarkar Passed Away: बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर हिंदी फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार का निधन हो गया जिसके बाद फैंस सदमे में हैं। वह 68 वर्ष के थे और 24 मार्च को सुबह 3:30 बजे इस दुनिया को छोड़ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह डायलिसिस पर थे और उनका पोटैशियम लेवल बहुत तेजी से गिरा था जिसके बाद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार आज शाम सांताक्रूज के शवदाह गृह में किया जाएगा। फिल्ममेकर हंसल मेहता ने इस बात की जानकारी दी।

हंसल मेहता ने ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने प्रदीप सरकार की एक तस्वीर शेयर कर ट्वीट कर लिखा, “प्रदीप सरकार, दादा रेस्ट इन पीस।” बता दें कि प्रदीप सरकार निर्देशक और लेखक हैं। उन्होंने प्रोडक्शंस से अपना करियर शुरू किया और बाद में एक विज्ञापन फिल्म निर्माता बन गए। उन्होंने कई हिट म्यूजिक वीडियो का निर्देशन किया है। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

Also Read: बिग बॉस की ट्रॉफी को जितने के बाद MC Stan की फीस में हुआ इजाफा, 1 रील बनाने की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख

अजय देवगन ने प्रदीप सरकार को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हममें से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, ‘दादा’ के निधन की खबर पचा पाना अभी भी कठिन है। मेरी गहरी संवेदना। मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं। आरआईपी दादा।”

नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने लिखा, “अपने सबसे प्रिय निर्देशक के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। प्रदीप सरकार दादा। मैंने उनके साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। अपनी फिल्मों को लार्जर दैन लाइफ बनाने की उनमें कलात्मक प्रतिभा थी। परिणीता से लगा चुनरी में दाग फिल्मों का। दादा, आपकी कमी खलेगी।”

कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं प्रदीप सरकार

प्रदीप सरकार की सबसे लोकप्रिय फिल्में सैफ अली खान और विद्या बालन की परिणीता हैं, जिन्हें बहुत से लोग पसंद करते हैं। इस फिल्म की वजह से विद्या बालन स्टार बन गईं। इसने राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं जिसमें ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘मर्दानी’ के अलावा ‘लफंगे परिंदे’ और कुछ वेब सीरीज भी हैं।

Exit mobile version