Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनPriyanka Chopra ने बेटी मालती को दिया देसी अवतार, तस्वीर देख हो...

Priyanka Chopra ने बेटी मालती को दिया देसी अवतार, तस्वीर देख हो जाएगा प्यार

Date:

Related stories

Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुकी हैं। अभिनेत्री के अभिनय से लेकर उनके फ़ैशनेबल लुक्स को लोग देश और विदेश दोनों में बहुत पसंद करते हैं। प्रियंका सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपने फ़ैशनेबल लुक्स शेयर करती रहती हैं। वहीं अब लगता है कि वह अपनी बेटी मालती को भी अपनी ही तरह फ़ैशनेबल बनाना चाहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने बेटी मालती की एक तस्वीर शेयर की है जिसे देख लोग उसे भी देसी गर्ल बुला रहे हैं। 

देसी अवतार में Priyanka Chopra ने शेयर की मालती की ख़ूबसूरत तस्वीर

Priyanka Chopra की इंस्टाग्राम फ़ीड इन दिनों बेटी मालती की क्यूट तस्वीरों से भरी रहती है। वहीं सोमवार को अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी नन्हीं बेटी मालती की एक और बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में मालती सफ़ेद रंग के कुर्ता पायजामा और कान में छोटी-छोटी बालियाँ पहने एकदम देसी अवतार में दिख रही हैं। मालती की यह तस्वीर फैंस के साथ शेयर करते हुए Priyanka Chopra ने लिखा “रविवार कुर्ता पायजामा के लिए होता है।”

आपको बता दें कि Priyanka Chopra ने 15 जनवरी 2022 को मालती को जन्म दिया था। मालती का पूरा नाम उन्होंने मालती मैरी चोपड़ा ज़ोनस (Malti Marie Chopra Jonas) रखा है। वहीं बेटी के जन्म के बाद 1 साल तक प्रियंका और उनके पति हॉलीवुड सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) ने मालती का चेहरा मीडिया और फैंस से छिपा कर रखा था। 

प्रियंका और निक जोनस के साथ टूर पर जाएंगी मालती

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर Priyanka Chopra ने मालती की एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी मां के साथ पिता निक जोनस के टूर पर जानें के लिए तैयार दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा “हम टूर पर जाने के लिए तैयार हैं”। 

ग़ौरतलब है कि हॉलीवुड सिंगर निक जोनस अपने बैंड जोनस ब्रदर्स (Jonas Brothers) के साथ वर्ल्ड टूर पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। जोनस ब्रदर्स के मेंबर्स निक जोनस, जो जोनस (Joe Jonas) और केविन जोनस (Kevin Jonas) का वर्ल्ड टूर 12 अगस्त 2023 से शुरु होकर साल 2024 में ख़त्म होगा। 

Priyanka Chopra के पास हैं कई बड़े प्रोजेक्टस

हाल ही में हॉलीवुड सीरीज़ सीटाडेल (Citadel) में नज़र आईं Priyanka Chopra के पास इस वक़्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें आध्यात्मिक सलाहकार माँ आनंद शीला (Ma Anand Sheela) की बॉयोपिक शीला (Sheela), फ़रमान अख़्तर (Farhan Akhtar) की फ़िल्म जी ले ज़रा (Jee Le Zaraa) और कल्पना चावला की अनटाइल्ड बॉयोपिक शामिल है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories