Pushpa 2 Box Office Collection Day 11: एक बार फिर अल्लू अर्जुनअल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने रचा इतिहास, जी हां रविवार की कमाई सुनने के बाद फैंस हैरान रह जाएंगे और निश्चित तौर पर ‘पुष्पा 2 द रूल‘ (Pushpa 2 The Rule) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आपको दंग कर देने के लिए काफी है। 11 दिन की कमाई के साथ ही ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने राजामौली की फिल्म RRR और यश की केजीएफ को मात देने में कामयाब रही है। इसके साथ ही एक और रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। दरअसल फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शुमार है। इस सब के बीच आइए जानते हैं आखिर कितनी रही फिल्म की 11 दिन की कमाई और अल्लू अर्जुन के फैंस ने किस कदर प्यार दिया है।
Pushpa 2 Box Office Collection Day 11 में कितनी हुई Allu Arjun की फिल्म की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 द रूल ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है और अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 75 करोड रुपए की कमाई की है। निश्चित तौर पर दूसरे रविवार की कमाई फिल्म के लिए किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है। वहीं अगर बात करें शनिवार और रविवार की तो फिल्म की कुल कमाई 138.3 करोड़ रुपये हुआ है। अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद फिल्म की कमाई में निश्चित तौर पर इजाफा देखने को मिला है। जहां फैंस पुष्पा 2 पर जमकर प्यार लुटाने के लिए मजबूर हैं।
Pushpa 2 Box Office Collection Day 11 के बाद वर्ल्डवाइड भी दिखा Allu Arjun का रिकॉर्ड
जहां तक बात करें अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल की तो 11 दिन के कलेक्शन के बाद भारत में इस फिल्म की कमाई 900.5 करोड रुपए है। वहीं दुनिया भर में 1292 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म बहुत जल्द 1300 के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। ऐसे में फिल्म ने ‘केजीएफ’ और RRR को मात देकर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
देखिए Pushpa 2 Box Office Collection Day 11 के बाद फिल्म की कमाई का हाल
हिंदी भाषा में हुई कमाई- 553.1 करोड़ रुपये
तमिल भाषा में हुई कमाई- 48.1 करोड़ रुपये
मलयालम भाषा में हुई कमाई- 13.4 करोड़ रुपये
तेलुगु भाषा में हुई कमाई- 279.35 करोड़ रुपये
कन्नड़ भाषा में हुई कमाई- 6.55 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 900.5 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 11 के बाद सबसे ज्यादा कमाई की लिस्ट में कहां हैं Allu Arjun
जहां तक बात करें ‘पुष्पा 2 द रुल’ की तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ने कल 1292 करोड़ का आंकड़ा पार किया है वह भी सिर्फ 11 दिन के बाद जो निश्चित तौर पर सबसे ज्यादा तेजी से कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शुमार है। वहीं इसके साथ इस फिल्म ने राजामौली की RRR जिसने कुल 1230 करोड़ की कमाई की थी उसे मात देने में कामयाब रही। इसके साथ ही यश की फिल्म केजीएफ जिसने कुल कलेक्शन 1215 करोड रुपए का किया था उससे भी आगे निकल गई है। इसके साथ ही फिल्म अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में तीसरे नंबर पर शुमार है। इससे आगे सिर्फ बाहुबली 2 और दंगल है जहां प्रभास की फिल्म ने 1742.3 करोड रुपए की कमाई की थी तो दंगल का कलेक्शन 2024.6 करोड रुपए है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।