Pushpa 2 Song PEELINGS: Kissik सॉन्ग के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के फैंस को एक और तोहफा मिला है क्योंकि ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) का नया गाना Peelings रिलीज हो गया है। उनकी जोड़ी के साथ-साथ उनका धमाकेदार डांस लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। Pushpa 2 Song को देखने के बाद आप अल्लू और रश्मिका के क्रेज़ी डांस के फैन हो जाएंगे। कहने में दो राय नहीं है कि गाने में अपने जबर्दस्त अंदाज से अल्लू रश्मिका के साथ कहर बरपाने में कामयाब रहे। निश्चित तौर पर Pushpa 2 Song PEELINGS आपको भी झूमने के लिए मजबूर कर देने वाला है।
Rashmika Mandanna और Allu Arjun का Pushpa 2 Song PEELINGS सुन थिरकने लगेंगे आप
पुष्पा 2 के गाने Peelings की बात करें तो इसके लिरिक्स रकीब आलम के हैं तो इसे आवाज जावेद अली ने मधुबनती बागची के साथ दी है। कहने में दो राय नहीं है कि 4 मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद आप झूमने के लिए मजबूर हो जाएंगे और यह आपको क्रेजी बनाने के लिए काफी है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका की जोड़ी निश्चित तौर पर धमाकेदार है और उनका डांस देखने के बाद आप भी थिरकने लगेंगे।
Pushpa 2 Song PEELINGS में Rashmika Mandanna और Allu Arjun की जोड़ी ‘फायर’
Tseries से जारी इस वीडियो को महज कुछ ही मिनट में 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “भारत की सबसे पसंदीदा जोड़ी हमारी पुष्पराज और श्रीवल्ली के साथ मासी बिट पर थिरकने के लिए तैयार हो जाइए। पेश है फिल्म पुष्पा 2 द रूल का गाना Peelings। इस गाने को देखने के बाद फैंस जमकर प्यार लुटाने लगे हैं और कमेंट सेक्शन में रश्मिका और अल्लू की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं।
खास होने वाली है Rashmika Mandanna और Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 The Rule
सुकुमार के निर्देशन में बनने वाली ‘पुष्पा 2 द रूल’ फिल्म की बात करें तो यह 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में फहद फाजिल, धनुन्जय, राव रमेश, सुनील, अनसुईया भारद्वाज और अजय घोष जैसे स्टार्स नज़र आने वाले हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।