Home मनोरंजन Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 10: जेल जाने के...

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 10: जेल जाने के बाद दूसरे शनिवार दिखा Allu Arjun के स्टारडम का खुमार! कमाई जान नहीं होगा यकीन

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 10: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का दिखा खुमार, आइए जानते हैं आखिर कितनी हुई फिल्म की कमाई। दसवें दिन वर्ल्डवाइड तड़का लगा रही है यह फिल्म, आखिर किस भाषा में हुई फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई, आखिर किस रिकॉर्ड को तोड़ रही है यह फिल्म।

0
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection day 10
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection day 10 (Credit- Google)

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 10: दूसरे शनिवार को  अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल‘ (Pushpa 2 The Rule) की धुआंधार कमाई हुई और दसवे दिन कमाई का आंकड़ा जानने के बाद शायद आपके होश उड़ जाए। यह सबसे ज्यादा तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और इसके साथ ही प्रभास की ‘बाहुबली’ को पहले ही मात दे चुकी है। वर्ल्ड वाइड फिल्म 1200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है तो वहीं फिल्म रिलीज के दसवें दिन इसकी कमाई निश्चित तौर पर चौका देने के लिए काफी है।

जहां तक ‘पुष्पा 2 द रूल’ की बात करें तो बीते शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को संध्या थियेटर मामले में अरेस्ट किया गया था। इसके बाद फैंस के बीच वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में 10वें दिन फिल्म की कमाई में इजाफा निश्चित तौर पर फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं है। आइए जानते हैं।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 10 में हिंदी बेल्ट की कमाई है Allu Arjun के लिए तोहफा

जहां तक बात करें अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2 द रूल’ फिल्म की कमाई की Sacnilk सेकंड की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने कुल 62.3 करोड रुपए की कमाई की है जो अपने आप में बहुत बड़ी रकम है। फिल्म रिलीज के दसवें दिन जहां इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। इसने 46 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पर किया है। तेलुगु भाषा में फिल्म की कमाई 13 करोड रुपए रही तो तमिल भाषा में इसने 2.5 करोड रुपए छपे हैं मलयालम भाषा में फिल्म की कमाई 0.35 करोड़ रुपए है।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 10 में किस भाषा में हुई सबसे ज्यादा कमाई

हिंदी- 498.1 करोड़ रुपये
तेलुगु- 262.6 करोड़ रुपये
तमिल- 44.9 करोड़ रुपये
कन्नड़- 5.95 करोड़ रुपये
मलयालम- 12.95 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 824.5 करोड़ रुपये

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 10 के बाद देश और विदेश में Allu Arjun का दिखा दमखम

10 दिन के कलेक्शन को अगर देखा जाए तो ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने 824.5 करोड रुपए का बिजनेस भारत में किया है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 1210 करोड़ का आंकड़ा पार किया है जो फिल्म की दूसरी सबसे बड़ी तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। उसने प्रभास की ‘बाहुबली 2’ को मार देकर अपनी जगह दंगल के बाद हिंदी सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। इस फिल्म ने 2000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आगे यह किस रिकॉर्ड को तोड़ती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version