Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2 द रूल‘ (Pushpa 2 The Rule) सोशल मीडिया पर फिलहाल ट्रेंड कर रही है। जब से यह फिल्म रिलीज हुई है हर दिन किसी न किसी रिकॉर्ड को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है। इस सबके बीच ‘स्त्री 2’ को मात देकर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने एक और कामयाबी हासिल की है। जी हां, रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाकर सनसनी मचा दी है और यह अब हिंदी बेल्ट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर जो निश्चित तौर पर अल्लू और रश्मिका के फैंस के लिए क्रिसमस से पहले किसी तोहफे से कम नहीं है।
Pushpa 2 The Rule ने इस मामले में दी ‘स्त्री 2’ को मात
मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी एक्स प्लेटफॉर्म के जरिए दी है और बताया है कि यह हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं तरण आदर्श मुताबिक तीसरे वीक में और भी कमाल यह फिल्म दिखा सकती है। पुष्पा 2 अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। यह 700 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ गई है और 15वें दिन नंबर वन पर ताबीज हो गई है। स्त्री 2 के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ते हुए यह हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है।
Pushpa 2 The Rule: देखें टॉप 5 हिंदी फिल्मों की कमाई
Pushpa 2 The Rule – 632.50 करोड़ रूपये अब तक
स्त्री 2 – 627 करोड़ रूपये
जवान – 584 करोड़ रूपये
गदर 2 – 525.70 करोड़ रूपये
पठान – 524.5 करोड़ रूपये
Pushpa 2 The Rule को मिले प्यार को लेकर Allu Arjun ने कहा धन्यवाद
अल्लू अर्जुन ने बताया कि कमर्शियल सिनेमा में 1508 करोड रुपए का पुष्पा 2 ने बिजनेस किया है और यह ऑल टाइम रिकॉर्ड है। इसके अलावा अल्लू ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “सभी प्यार के लिए धन्यवाद।”
Pushpa 2 The Rule को लेकर तीसरे हफ्ते पर टिकी नजरें
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के अकल्पनीय दूसरे हफ्ते की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। ऐसे में तीसरे हफ्ते पर लोगों को इंतजार रहने वाला है। इसके अलावा तरण आदर्श ने यह भी बताया कि पुष्पा 2 पहले हफ्ते में 433.50 करोड रुपए की कमाई की थी तो दूसरे हफ्ते में 199.2 करोड रुपए का आंकड़ा पार किया। वहीं कुल कमाई भारत भर में 632.50 करोड़ के आसपास है। क्योंकि इस हफ्ते वीकेंड के साथ-साथ क्रिसमस की छुट्टी भी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।