Thursday, December 12, 2024
HomeमनोरंजनPushpa 2 The Rule Review: Allu Arjun के फैंस बोले 'नेक्स्ट लेवल',...

Pushpa 2 The Rule Review: Allu Arjun के फैंस बोले ‘नेक्स्ट लेवल’, Fahadh Faasil पर KRK का तंज- ’25 किलो वजन वाला चूजा…’

Date:

Related stories

क्या है Pushpa और Pushpa 2 का P कनेक्शन, सच में Allu Arjun के लिए लकी है पटना!

Allu Arjun:  अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2...

Pushpa 2 The Rule Review: पुष्पा 2 द रूल का क्रेज लोगों पर किस कदर बरकरार है इसमें कोई दो राय नहीं है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म रिलीज के बाद फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म को नेक्स्ट लेवल और ब्लॉकबस्टर बताते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं केआरके (kRK) के ट्वीट ने लोगों का ध्यान खींचा है जिसमें वह फहद फासिल (Fahadh Faasil) को लेकर कुछ ऐसा कह जाते हैं जो निश्चित तौर पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए काफी है। दरअसल KRK ने अपने ट्वीट में फहद का मजाक उड़ाते हुए उन्हें चूजा तक कह दिया है। वहीं दूसरी तरफ यूजर्स क्रेज़ी नजर आ रहे हैं।

Pushpa 2 The Rule Review: Allu Arjun की कहानी हुई और खतरनाक

जहां तक पुष्पा 2 द रूल की कहानी की बात करें तो पुष्पा अपनी पत्नी के लिए काफी लॉयल है और वह उसे दिलो जान से प्यार करता है। वहीं दूसरी तरफ वह चंदन का स्मगलर है। फिल्म में पुष्प राज और फहद फ़ासिल को साथ देख लोग काफी एक्साइटिंग नजर आ रहे हैं और इसे एंटरटेनिंग बता रहे हैं। इस बार कहानी और भी खतरनाक है क्योंकि दुश्मनी आगे बढ़ गई है। अब ऐसे में क्या है इसमें ट्विस्ट इसे देखने के लिए आपको फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की जरूरत है।

Pushpa 2 The Rule Review को लेकर फैंस का क्रेज

वहीं दूसरी तरफ फैंस इस फिल्म को लेकर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा अल्लू अर्जुन इस फिल्म में नेक्स्ट लेवल है तो एक यूजर ने कहा पुष्पा 2 का इंटरवल फायर है। फहद फासिल और अल्लू अर्जुन के बीच जबरदस्त टकराव अगले स्तर का है। इंटरवल सीन बेहतर तरीके से माहौल बनाता है। पूरी तरह से जबरदस्त। वहीं एक यूजर ने कहा हो यह तो पूरा ब्लॉकबस्टर है। एक यूजर ने कहा एक्टिंग और केमिस्ट्री पुष्पा 2 फायर।

Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Review के सीन को KRK ने कहा ‘मील का पत्थर’

अल्लू अर्जुन की एक्टिंग की तो KRK ने तारीफ की लेकिन साथ ही फहद को लेकर कुछ ऐसा कह गए जो उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग है। दरअसल केआरके ने पुष्पा 2 को लेकर कई पोस्ट किए जिसमें उन्होंने लिखा मैं यहां पुष्पा 2 देखने आया हूं और लंबे समय के बाद में थिएटर में हाउसफुल देख रहा हूं और बाहर भी भारी भीड़ है। अब असली दुनिया के मेघा सुपरस्टार है अल्लू अर्जुन। उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा पुष्पा 2 का पहला दृश्य सभी भविष्य की एक्शन फिल्मों के लिए एक मील का पत्थर है।

Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule की KRK ने की तारीफ लेकिन Fahadh Faasil पर मारा ताना

एक और पोस्ट में केआरके ने लिखा, “मुझे उम्मीद थी कि पुष्पा 2 एक साउथ स्टाइल मसाला फिल्म होगी लेकिन ऐसा नहीं है। यह आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की असाधारण मेगा शानदार एक्टिंग के साथ इंटरवल पर एक शानदार फिल्म है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि निर्देशक सुकुमार ने क्या बनाया है निर्देशक और अभिनेता दोनों को सलाम।” हालांकि उनके अगले पोस्ट में लोगों को हैरान कर दिया जिसमें वह लिख रहे हैं, “अगर मैं 1.5 फीट की ऊंचाई और 25 किलो वजन वाला चूजा फहद के 90% सीन हटा सकता हूं तो पुष्पा टू द रूल एक शानदार फिल्म वह इस फिल्म का एक बड़ा माइनस पॉइंट है। यह एक जरूर देखने वाली फिल्म है।

Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule के बहाने KRK ने की Ranbir Kapoor की तारीफ

एक और पोस्ट में केआरके ने अल्लू अर्जुन की तारीफ करते हुए लिखा, “पुष्पा 2 में अपनी एक्टिंग से उन्होंने मुझे चौंका दिया है अगर मैं कहीं किसी इवेंट में अल्लू को देखता हूं तो मैं अपने सपने में भी नहीं सोच सकता कि वह ऐसी एक्टिंग कर सकता है। अब फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड के एक्टर खुद को एक्टर कैसे कहेंगे लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि रणबीर कपूर अल्लू अर्जुन का मुकाबला कर सकता है बेशक और कोई नहीं।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories