Pushpa 2 The Rule Review: लंबे इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल‘ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज किस कदर है इसमें कोई शक नहीं है। वहीं सिनेमाघरों के बाहर आने के बाद फैंस इस फिल्म को जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘पुष्पा 2 द रूल’ को लेकर फैंस अपनी-अपनी दिल की बात कर रहे हैं। इस फिल्म को लोग सीटीमार ताली मार बताते हुए ब्लॉकबस्टर और वाइल्ड फायर बता रहे हैं। ऐसे में आइए देखते हैं आखिर यूट्यूब पर यूजर्स ने Pushpa 2 The Rule Review क्या दिया है। यहां देखें ये वीडियो।
Pushpa 2 The Rule Review: अल्लू अर्जुन की एक्टिंग मस्टवॉच
Khiladi Kunal यूट्यूब चैनल से जारी रिव्यू में यूजर ने कहा, “भाई अभी अभी पुष्पा 2 देख बाहर आए हैं भाई फायर नहीं है वह वाइल्डफायर है। वाइल्डफायर मतलब इतना बढ़िया मूवी इतना बढ़िया क्लाइमैक्स और जो अल्लू अर्जुन की एक्टिंग है मस्टवॉच है और आज ही देखो वाइल्डफायर।”
Pushpa 2 The Rule Review: 2024 का सबसे बड़ा हिट
SHOWSHAIndia यूट्यूब चैनल से जारी रिव्यू में कहा गया कि “पुष्पा 2 क्या है यह मैं नहीं जानता मैंने क्या देखा मुझे नहीं पता लेकिन यह आउट ऑफ वर्ल्ड है। 2024 का सबसे बड़ा हिट है।”
Pushpa 2 The Rule Review: तेलुगू ऑडियंस इस फिल्म को गिराना चाहती थी
@AllinOnebyDigvijayBonawate से जारी वीडियो में यूजर ने कहा, “दोस्तों अगर मैं सीरियसली बोल रहा हूं पुष्पा का जो एक्सपीरियंस मेरा था वह बेहतरीन था। मुझे पता है कुछ तेलुगू ऑडियंस इस फिल्म को गिराना चाहती थी क्योंकि उन्हें डर है रिकॉर्ड ना टूटे जो अब टूटने वाला है। बहुत एक्स्ट्राऑर्डिनरी।”
Pushpa 2 The Rule Review: Rashmika Mandanna की एक्टिंग की फैन हुई
@newsflash18in यूट्यूब से एक फैन ने कहा फिल्म मुझे ज्यादा खास तो नहीं लगी लेकिन बात यह है कि मैं अल्लू अर्जुन की फैन हूं तो उनकी मूवी देखना तो बनता है। इसमें रश्मिका मंदाना की जो एक्टिंग है वह बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रही है मुझे मूवी में। मेरी माने तो एक बार आप यह मूवी जरुर देखें।
Pushpa 2 The Rule Review में Allu Arjun की फिल्म को 5 रेटिंग
@MadnessWithManish यूट्यूब चैनल से जारी वीडियो में यूज़र ने कहा है कि पुष्पा अगर 50 था तो यह 100 है और इसके अलावा पुष्पा टू द रूल को 5 रेटिंग दिया गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फिल्म को देखकर क्रेजी नजर आ रहे हैं।
Pushpa 2 The Rule Review: फैंस ने बताया Allu Arjun की फिल्म को ‘मजेदार‘
यूट्यूब चैनल से जारी वीडियो में ऑडियंस फिल्म देखकर निकल रहे हैं और इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। इससे जबरदस्त बता रहे हैं और लोगों का कहना है कि फिल्म को देखकर मजा आने वाला है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।