Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ‘पुष्पा 2’ को लेकर लोगों के बीच कुमार अलग लेवल का देखा जा रहा है। लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस सब के बीच बीते दिन फिल्म का गाना KISSIK लिरिकल वीडियो जारी किया गया जिसे लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। वहीं इस लिरिकल वीडियो के सुपरहिट होने की एक वजह कहीं ना कहीं श्रीलीला भी है। श्रीलीला को लेकर लोगों के बीच किस कदर खुमार है यह बताने की जरूरत नहीं है और ऐसे में एक्ट्रेस एक खास शख्स को शुक्रिया अदा करती नजर आई। आइए जानते हैं।
Pushpa 2 The Rule: Kissik Song की सफलता के बाद Sreeleela ने कहीं ये बात
पुष्पा 2 के इस गाने को तीन भाषाओं में रिलीज किया गया और लिरिकल सॉन्ग को 24 घंटे के अंदर 42 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जो निश्चित तौर पर मेकर्स और स्टार कास्ट के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इस गाने को मिल रहे प्यार को देखते हुए श्रीलीला ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “यह बैकग्राउंड म्यूजिक सर आप फायर हो शुक्रिया बहुत ज्यादा।” वहीं इसके जवाब में देवी श्री प्रसाद ने कहा, “आपने और अल्लू अर्जुन ने मूव्स दिला दी।”
Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Kissik Song को मिले हैं इतने व्यूज
जहां तक बात करें KISSIK सॉन्ग की तो लोग इसे ‘ओ अंतवा’ से तुलना कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि यह सच है कि टी-सीरीज पर जारी इस वीडियो को लोग खूब पसंद भी करते हैं। जहां इसके हिंदी वर्जन को 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं और यह नंबर 4 पर ट्रेंड कर रहा है तो इसके तेलुगू वर्जन को 29 मिलियन व्यूज मिले हैं तो इसके मलयालम वर्जन को भी 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसका तमिल वर्जन नंबर 15 पर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।सोशल मीडिया पर इस गाने के तमाम रील्स भी वायरल हो रहे हैं।
Pushpa 2 The Rule सॉन्ग KISSIK की सफलता के पीछे श्रेय
बात करें ‘पुष्पा 2 द रूल’ की तो सुकुमार के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना फहद फाजिल, जगपति बाबू, राव रमेश सुनील जैसे स्टार कास्ट नजर आने वाले हैं। वहीं KISSIK गाने को Lothika और Sublahshini ने अपनी आवाज दी है तो लिरिक्स राकीब आलम के हैं वहीं म्यूजिक की जिम्मेदारी बेबी श्री प्रसाद की है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।