Home मनोरंजन Pushpa 2 The Rule: नेशनल क्रश! ट्रोलिंग के बाद भी छा गई...

Pushpa 2 The Rule: नेशनल क्रश! ट्रोलिंग के बाद भी छा गई Shreelela, Allu Arjun की फिल्म में Rashmika Mandanna पर पड़ी भारी

Pushpa 2 The Rule: 'पुष्पा 2 द रूल' में Kissik सॉन्ग से चर्चा में आने वाली श्रीलीला को नेशनल क्रश बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वह फिलहाल सनसनी मचा रही है और फैंस उनके डांस मूव्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

0
Pushpa 2 The Rule
Pushpa 2 The Rule (Credit- Instagram)

Pushpa 2 The Rule: Kissik गाने में अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया। दोनों के जबरदस्त डांस मूव्स को देख आंखें चौंधिया गई। वहीं अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल‘ (Pushpa 2 The Rule) रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर इसका क्रेज किस कदर है इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि इस सब के बीच सोशल मीडिया पर श्रीलीला ने सनसनी मचा दी है जिसे देखने के बाद यूजर्स इसे धमाका बता रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस के फैंस को जबरदस्त तोहफा मिला है क्योंकि उन्हें नेशनल क्रश बताया जा रहा है।

Pushpa 2 The Rule में Kissik गाने को देख Shreeleela के लिए बजी सीटियां

दरअसल ‘पुष्पा 2’ का गाना Kissik रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस गाने में अल्लू श्रीलीला के साथ नजर आए थे तो दोनों के अंदाज को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिला। हिंदी के लिरिक्स का लोग काफी मजाक उड़ाने लगे लेकिन कब फिल्म रिलीज के बाद एक बार फिर से श्रीलीला छा गई है। उन्हें नेशनल क्रश कहकर उनके फैंस तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की फिल्म में श्रीलीला चर्चा में आ गई और सिर्फ एक गाने की वजह से वह पूरी की पूरी लाइमलाइट बटोर रही है।

Pushpa 2 The Rule के Kissik सॉन्ग से Shreelea के डांस का चला जादू

पुष्पा 2 की श्रीवल्ली के सामने श्रीलीला ने अपने धमाकेदार डांस से लोगों का दिल जीत लिया और लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। नेशनल क्रश के तौर पर श्रीलीला का नाम बताया जा रहा है और उनके डांस मूव्स को देख फैंस घायल हो रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस फिल्म से एक्ट्रेस चर्चा में आ गई और लोग उन्हें जमकर सर्च कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर श्रीलीला के डांस का जादू चला है। वही पूरी फिल्म में रश्मिका के होने के बावजूद श्रीलीला टॉक ऑफ़ द टाउन बनी है।

Pushpa 2 The Rule का फिल्हाल सिनेमाघरों में दबदबा कायम

जहां तक बातें करें पुष्पा 2 द रूल की तो सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को यह रिलीज होने के बाद से चर्चा में है। इसमें अल्लू और रश्मिका के साथ-साथ श्रीलीला भी सुर्खियों में है। फिल्म के हिंदी नेट में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है तो इंडियन ग्रॉस 300 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है। वहीं वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के आंकड़े को पार करने के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म तैयार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version