Home मनोरंजन इंडस्ट्री को रियलिटी चेक! क्या Pushpa 2 The Rule से पहले Animal...

इंडस्ट्री को रियलिटी चेक! क्या Pushpa 2 The Rule से पहले Animal और Bahubali 2 की सफलता का ये था राज? जानिए कनेक्शन

Pushpa 2 The Rule: 'पुष्पा 2 द रूल' एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी एनिमल और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों पर हॉलीडे ना होने के बावजूद कोई असर नहीं पड़ा है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श।

0
Pushpa 2 The Rule
Pushpa 2 The Rule (Credit- Google)

Pushpa 2 The Rule: किसी भी फिल्म को रिलीज करने से पहले मेकर्स तारीख पर जरूर ध्यान देते हैं। अगर उन्हें फेस्टिवल डेट मिल जाए तो उनकी बल्ले बल्ले हो जाती है। इस बात की आशंका ज्यादा जताई जाती है कि यह फिल्म ज्यादा कमाई करेगी। इस सबसे परे कुछ फिल्में ऐसी है जिसने अपना एक अलग रिकॉर्ड कायम किया है और यह बताने में कामयाब रही है कि फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित करने के लिए किसी छुट्टी का होना जरूरी नहीं है या त्योहार का फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ता है। निश्चित तौर पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ‘ ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) से पहले एनिमल (Animal) और बाहुबली 2 (Bahubali 2) का नाम शुमार है।

Pushpa 2 The Rule की रिलीज तारीख को क्यों जोड़ा जा रहा Animal और Babubali से

मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने एक पोस्ट के साथ लिखा कि “इंडस्ट्री के लिए वास्तविकता की जांच। बाहुबली 2, एनिमल और पुष्पा 2 द रूल में सबसे समान चीज क्या है क्योंकि तीनों नॉन हॉलीडे रिलीज है।” इन्हें रिलीज करने के लिए किसी फेस्टिवल या फिर छुट्टियों का इंतजार नहीं किया गया और फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाने में कामयाब हुई। इसे बताने की जरूरत नहीं है। ऐसे में इतना तो साफ है कि फिल्म को हिट करने के लिए किसी छुट्टी की जरूरत नहीं है। हालांकि इससे कमाई में थोड़ी बहुत असर देखने को मिल जाती है।

Bahubali 2 का दिखा था Pushpa 2 The Rule से जलवा

एस राजामौली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ 2017 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शुमार है। फिल्म ने 1429 करोड़ की कमाई की है और आज भी अपने नाम कई रिकार्ड्स कर चुकी है। सबसे पहले 1000 करोड़ की लिस्ट में शामिल होने वाली फिल्म में बाहुबली 2 शामिल है। राजामौली के निर्देशन में बनी प्रभास यह या फिल्म लोगों के बीच जादू चलाने में कामयाब हुई थी लेकिन दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 28 अप्रैल 2017 यानी शुक्रवार को रिलीज हुई थी। इस दिन किसी भी तरह की कोई छुट्टी नहीं थी।

Pushpa 2 The Rule से पहले Animal ने बनाया था रिकॉर्ड

वहीं जब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल का नाम भी शुमार है जो 2023 में 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि इस तारीख को भी ना कोई छुट्टी थी और ना ही कोई त्यौहार लेकिन फिर भी इस फिल्म में वर्ल्डवाइड 900 करोड रुपए का कलेक्शन किया। आज भी इस फिल्म की कमाई कई रिकॉर्ड्स को तोड़ रही है।

Pushpa 2 The Rule पर क्या दिखेगा नॉन होलीडे रिलीज का असर

ऐसे में मेकर्स की नजर फिलहाल ‘पुष्पा 2 द रूल’ पर है जो 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। खास बात यह है कि इस दिन गुरुवार है और यहां भी कोई छुट्टी नहीं है और ना ही कोई त्यौहार है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। जहां भारत में इस फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है तो अमेरिका में फिल्म ने 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version