Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल‘ (Pushpa 2 The Rule) को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है और फैंस के बीच इसकी किस कदर पापुलैरिटी है यह बताने की भी जरूरत नहीं है। इस सबके बीच फिल्म रिलीज को 15 दिन हो गए हैं और ऐसे में इस तरह की अफवाहें आ रही है कि बहुत जल्द यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। हालांकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है तो यह कहना जल्दबाजी है। TOI रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म फरवरी के महीने में रिलीज हो सकती है।
Pushpa 2 The Rule को लेकर Netflix ने कहीं थी ये बात
इस बात की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने लोगों को बहुत पहले दे दी है कि यह फिल्म बहुत जल्द इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। दरअसल बीते 15 जनवरी को ही एक पोस्ट के जरिए नेटफ्लिक्स ने लिखा था कि “पुष्पा अब बाहर आने वाली है और वह राज करने आ रही है। पुष्पा 2 द रूल जल्दी नेटफ्लिक्स पर तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी में पोस्ट थियेटर रिलीज के रूप में।” अब ऐसे में 5 जनवरी को जब यह फिल्म रिलीज हो गई है तो इसके ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने का फैंस इंतजार कर रहे हैं।
कितने करोड़ में Pushpa 2 The Rule की हुई डील
कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने ‘पुष्पा 2 द रूल’ के ओटीटी राइट्स को महज 275 करोड रुपए में खरीदा है। हालांकि इस मामले में एक बार फिर अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान की जवान को मात दी है क्योंकि शाहरुख खान की जवान को लेकर कहा जाता है कि इसके ओटीटी राइट्स को 250 करोड़ में बिके थे। हालांकि यह सिर्फ रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है आधिकारिक तौर पर डील को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है।
आखिर कब हो सकती है Allu Arjun की फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज
‘पुष्पा 2 द रूल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि यह फिल्म फरवरी के महीने में स्ट्रीम हो सकती है। अगर फरवरी 2025 में अल्लू अर्जुन की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आती है तो निश्चित तौर पर सर्दी में कंबल में बैठकर इसे देखने में खूब मजा आने वाला है। अभी इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा।
Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule की कमाई है चौंकाने वाली
सुकुमार निर्देशित अल्लू अर्जुन की इस फिल्म में फहद फासिल विलेन के तौर पर नजर आ रहे हैं तो रश्मिका मंदाना के साथ जोड़ी को खूब प्यार मिल रहा है। जहां तक इस फिल्म की बात करें तो ‘पुष्पा 2 द रूल’ का देश में हर दिन ताबड़तोड़ कमाई हो रही है और यह करीब 1000 करोड़ के आंकड़े पर पहुंचने वाली है। वहीं वर्ल्डवाइड यह फिल्म 1500 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।