Pushpa 2 vs Mufasa Box Office Collection: इन दिनो फिल्म जगत में फिल्मी सैलाब चल रहा है। एक से बढ़कर एक फिल्में सामने आ रही है। जहाँ एक तरफ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म मुफासा लोगो को प्रभावित कर रही है। वहीं अल्लू अर्जून (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 का क्रेज़ 16 वें दिन भी कायम है। दोनो ही फिल्में लोगो को खुब पसंद आ रही है। ऐसे में अगर आप भी इस वीकेंड पर अपने परिवार के साथ फिल्म देखने का प्लान बना रहे है। तो ये रिपोर्ट आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे कि पुष्पा 2 और मुफासा द लायन किंग (Pushpa 2 vs Mufasa) में कौन दर्शकों को आ रहा है पसंद।
इतने भाषा में रिलीज़ हुई है फिल्म Pushpa 2 और Mufasa: The Lion King
जानकारी के लिए बता दे कि अल्लू अर्जून (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा-2 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी। वहीं द लायन किंग को रिलीज़ हुए अभी सिर्फ 1 दिन हुए है। बात अगर दोनो फिल्मो (Pushpa 2 vs Mufasa) की कहानियों की करे तो, पुष्पा 2 लाल चंदन की स्मग्लिंग और पुष्पा के जीवन में श्रीवल्ली के आने से हुए बदलाव के ऊपर है। फिल्म पुष्पा 2 को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली वही मुफासा द लायन किंग एक एंनिमेटेड फिल्म है। जिसमे मुफासा अपने परिवार से भटक जाता है। फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने मुफासा की डबिंग की है। फिल्म के हिन्दी समेत तमिल, तेलुगु और अंग्रेज़ी में भी रिलीज़ किया गया।
Shah Rukh Khan और Allu Arjun की फिल्म को दिए दर्शकों ने इतनी रेटिंग
बात अगर दोनो फिल्मो (Pushpa 2 vs Mufasa) के कलेकश्न की करें तो। 16 वें दिन भी अल्लू अर्जून (Allu Arjun) फिल्म पुष्पा 2 का क्रेज़ खत्म नही हो रहा है। फिल्म पुष्पा 2 ने 16 वें दिन भी 13.45 करोड़ की कमाई की है। फिल्म को लोगो द्वारा 6.6 की रेटिंग दी गई है। साथ ही 87 प्रतिशत लोगो ने इसे पसंद किया है। वहीं बात अगर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म मुफासा द लायन किंग की करें तो फिल्म की शुरुआत अच्छी रही। पहले दिन फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की है। साथ ही फिल्म को तकरीबन 89 प्रतिशत लोगो ने पसंद किया है। साथ ही फिल्म को 6.7 की रेटिंग दी गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।