Pushpa 2 The Rule: देश से लेकर दुनिया तक में इस वक्त साउथ फिल्म पुष्पा 2 छाई हुई है। फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है। चारों तरफ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का जलवा है। लेकिन फिल्म के साथ कुछ विवाद जुड़ गए है। ये विवाद भगदड़ में महिला फैंन की मौत हो या फिर एक शख्स के द्वारा चेतावनी देने का वीडियो जैसे मामले हैं। पुष्पा 2 द रुल (Pushpa 2 The Rule) के एक सीन से खफा होकर एक शख्स ने फिल्म के निर्माताओं को सरेआम पीटने की धमकी दे दी है। इतना ही नहीं फिल्म से इन सीन को काटने के लिए भी कहा है।
Pushpa 2 The Rule के कुछ सीन देख गुस्से में आए महाराव शेखा जनकल्याण फाउंडेशन के संयोजक
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है जो कि, फिल्म मेकर्स पर में राजपूतों के अपमान करने का आरोप लगा रहा है। आदमी खुद को महाराव शेखा जनकल्याण फाउंडेशन का संयोजक बता रहा है। दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार धमकी देने वाले इस आदमी का नाम मनोहर सिंह घोड़ीवारा है। वह फिल्म में इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत के नेगेटिव रोल से काफी खफा हैं। यही वजह है कि, वह खुलेआम मेकर्स को पीटने की धमकी दे रहा हैं।
वीडियो जारी कर दी मेकर्स को खुलेआम पीटने की धमकी
महाराव शेखा जनकल्याण फाउंडेशन के संयोजक के धमकी भरे इस वीडियो को NBT Hindi News ने अपने एक्स अकाउंट से अपलोड किया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ” ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं को खुलेआम पीटने की धमकी शेखा जनकल्याण फाउंडेशन के संयोजक महाराज शेखावत ने ‘पुष्पा 2’ में राजपूत समाज के अपमान का आरोप लगाते हुए फिल्म के निर्माताओं को दी खुलेआम पिटाई की धमकी।”वीडियो में सुना जा सकता है कि, वह किस तरह से फिल्म मेकर्स पर राजपूत समाज का अपमान करने के आरोप लगा रहे हैं और सीन ना हटाने पर मेकर्स को खुलेआम पीटने की धमकी दे रहे हैं।
इस वीडियो पर कई व्यूज आ गए हैं। फिलहाल अभी इस वीडियो पर मेकर्स की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आयी है। इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।