Thursday, December 19, 2024
Homeमनोरंजनआखिर क्यों चर्चा में है Mrs Undercover का टीजर, Radhika Apte के...

आखिर क्यों चर्चा में है Mrs Undercover का टीजर, Radhika Apte के हाउस वाइफ से लेकर धाकड़ अंदाज ने मचाई खलबली

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: ‘मैं आपके बेटियों-बेटों के भविष्य..,’ नगर निगम चुनाव को लेकर CM ने जनता से की खास अपील! पटियाला में जमकर गरजे

Bhagwant Mann: पटियाला में आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के भाषण की चर्चा जोरों पर है। नगर निगम चुनाव को लेकर पटियाला में रोड शो के दौरान सीएम मान ने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया।

Premanand Maharaj: ‘गंदी क्रिया’ व ‘डिप्रेशन’ का शिकार बन चुके युवाओं के लिए रामबाण है गुरु प्रेमानंद का सुझाव! दूर होगी समस्या

Premanand Maharaj: आधुनिकता के इस दौर में युवाओं के समक्ष कई तरह की परेशानिया हैं। सुख-सुविधा का भोग कर रहे युवा भी डिप्रेशन और गंदी क्रिया का शिकार बन सकते हैं।

Radhika Apte Mrs Undercover: राधिका आप्टे इस समय चर्चा में हैं क्योंकि उनकी नई फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ का टीजर हाल ही में जारी हुआ है। टीजर को देख फैंस इस फिल्म के लिए बेसब्री से इन्तजार करने लगे हैं। लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और राधिका इस बार काफी अलग अंदाज में दिख रही हैं। ट्रेलर में वह एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभा रही हैं। खास बात यह है कि वह दिन में हाउस वाइफ बनकर रहती हैं और रात को गुंडों की पिटाई करती है। वेब सीरीज का टीजर काफी जबरदस्त है।

क्या है ट्रेलर में खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

इस फिल्म का टीजर की बात करें तो राधिका एक हाउस वाइफ है जो घर के कामों को करना नहीं जानती हैं। वह एक परफेक्ट हाउस वाइफ नहीं है लेकिन वह रात को गुंडों से लड़ती हुई नजर आती है। वहीं जब उनके पति से पूछा जाता है कि मैडम क्या करती है तो वह कहता है कि वह हाउस वाइफ है। दिन में जहां वह घर के काम को करने के लिए मशक्कत करती नजर आती है वहीं रात के अंधेरे में वह गुंडों से भिड़ती हुई दिखती है।

ये भी पढ़ें: 1 महीने डिस्कस करने के बाद तैयार हुआ Swara Bhasker के वलीमे का लहंगा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

यहां देख सकेंगे फिल्म

फिल्म का ट्रेलर वाकई मजेदार है और राधिका आप्टे का किरदार देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। ट्रेलर में उनका धकड़ लुक देख फैंस चौंक गए हैं और लगातार तारीफें कर रहे हैं। वह ब्लैक ड्रेस में टशन लुक में नजर आती हैं जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। यह सच है कि राधिका का यह अंदाज काफी अलग और हटके है। फिल्म का टीजर जारी कर राधिका ने लिखा, ”होम मेकर और ब्रोन ब्रेकर।” यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हो रही है और फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। वहीं टीजर को देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गयी है।

ये भी पढ़ें: भारत में George Soros के निशाने पर PM Modi, लोकतांत्रिक ढांचे पर वार करने की बात को लेकर कांग्रेस ने भी लगाई लताड़

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories