Thursday, December 12, 2024
HomeमनोरंजनRajinikanth Birthday: किन परिस्थितियों ने बनाया शिवाजी को रजनीकांत, सुपरस्टार की निजी...

Rajinikanth Birthday: किन परिस्थितियों ने बनाया शिवाजी को रजनीकांत, सुपरस्टार की निजी जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं

Date:

Related stories

ChatGPT Down होने पर Gemini, Grok और Copilot सहित इन 5 Alternatives से करवाएं अपना काम

ChatGPT Down: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) का इस्तेमाल...

Rajinikant Birthday: सुपर स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) अपना 74वां जन्मदिन मना रहें है। टॉलीवुड हो या बॉलीवुड (Bollywood) रजनीकांत ने अपनी एक्टिंग और दरियादिली के वजह से लोंगो के बीच काफी नाम कमाया है। यही वजह है कि लोग उन्हे भगवान की तरह पूजते है। बता दे साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा तक रजनीकांत नें कई हिट फिल्में दी है। मगर क्या आप जानते है कि सुपर स्टार की आम जिंदगी भी उतनी ही चुनौतीपूर्ण रहीं है जितना उनका फिल्मी सफर। आज हम आपके बताएँगे कि ऐसी कौन सी परिस्थिति ने शिवाजी रॉव गायकवाड को रजनीकांत बनाया।

Rajinikanth Birthday: कर्नाटका नहीं इस शहर के रहने वाले है रजनीकाके पिता

दरअसल रजनीकांत का जन्म एक साधारण से हिन्दू मराठी परिवार में हुआ था। सुपरस्टार रजनीकांत का जन्म (Rajinikanth Birthday) 12 दिसंबर 1950  को कर्नाटक में हुआ था। रजनीकांत के परिवार वाले महाराष्ट्र के पूणे जिले के मावड़ी कडेपाथर के रहने वाले थे। रजनीकांत के पिता एक पुलिस कॉन्सटेवल थे। रजनीकांत ने अपने शुरुआती दिनो में बस कंडक्टर का काम किया था उन दिनो वो बतौर कंडक्टर भी बस ड्राइवरों के बीच काफी मशहूर हुआ करते थे। परिवार के पालन पोषण के लिए रजनीकांत ने हर संभव काम किया जिनसे उनके परिवार का भरन-पोषण हो पाए। रजनीकांत ने दोस्त के कहने पर अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी।  

Rajinikanth ने 10 साल में 100 फिल्मो में काम करने का बनाया रिकॉर्ड

करीयर के दौरान रजनीकांत (Rajinikanth) ने कई उतार चढ़ाव देखे। बतौर एक्टर उन्हे कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज़ 2 हज़ार रुपय से की था। उन्होने अपने अभिनय की शुरुआत एक कन्नड़ नाटक के साथ की था। उनकी पहली फिल्म साल 1975 में आने वाली तमिल फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ थी। साल 1980 में आई फिल्म ‘बिल्ला’ ने रजनीकांत के करियर ग्राफ को एक नई ऊंचाई दे दी। जिसके बाद रजनीकांत ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। उन्होंने महज 10 साल के अपने फिल्मी करियर में 100 फिल्मों का रिकॉर्ड बना डाला। रजनीकांत ने बॉलीवुड मे अपनी शुरुआत ‘अंधा कानून’ से की थी. यह फिल्म साल 1983 में आई थी। फिल्म ने उस वक्त 5 करोड़ की कमाई की थी।

ऐसे हुई रजनीकांत और लता की शादी

फिल्मों के अलावा रजनीकांत (Rajinikanth) अपने लव लाईफ के लिए भी जाने जाते है। एक्टर ने लता रंगाचारी से 6 फरवरी 1981 में शादी रचाई थी। रंगचारी पेशे से एक पत्रकार थी। वो अपने मैग्ज़ीन के लिए रजनीकांत से इंटरवीयू लेने आई थी। पहली नजर में ही रजनीकांत को लता से प्यार हो गया था। रजनीकांत ने लता को पहली मुलाकात मे ही प्रपोज़ कर दिया था। उस वक्त लता ने कोई जवाब नहीं  दिया था। बाद मे रजनीकात उनके घर शादी की बात करने पहुँच गए थे। लता के माता पिता की रज़ामंदी के बाद रजनीकांत ने लता से शादी कर ली थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories