Rajinikanth: साउथ इंडस्ट्री के थलाइवा यानी सुपरस्टार रजनीकांत अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म Jailer की सफलता का जश्न मना रहे हैं। फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई कर रही है। वहीं अभिनेता देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर फ़िल्म का प्रचार करते दिख रहे हैं। इसी बीच अभिनेता हाल ही में फ़िल्म के प्रचार के लिए लखनऊ गए थे जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाक़ात की थी। दोनों की यही मुलाक़ात इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है जिसपर अब अभिनेता ने बयान जारी किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात पर Rajinikanth ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में सुपरस्टार Rajinikanth का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूते नज़र आए थे। इस वीडियो को लेकर अभिनेता को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। वहीं अब इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए अभिनेता ने अपनी बात रखी है। अभिनेता को चेन्नई एयरपोर्ट पर देखा गया था जहां मीडियाकर्मियों ने उनसे योगी आदित्यनाथ के पैर छूने पर हुई ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया था। इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि चाहे योगी हो या कोई सन्यासी हो। अगर वह उनसे कम उम्र के भी होंगे तो भी वह उनके पैर ज़रूर छुएंगे क्योंकि यह उनकी आदत है।
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल कुछ दिनों पहले Jailer स्टार Rajinikanth बद्रीनाथ के दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद वह सीधा लखनऊ गए जहां उन्होंने राज्य के नेताओं के लिए अपनी फ़िल्म Jailer की स्क्रीनिंग रखी थी। फ़िल्म देखने के बाद अभिनेता अपनी पत्नी लता के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निवास पर उनसे मिलने गए थे। उसी दौरान अभिनेता ने मुख्यमंत्री के पैर छुए थे जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर हंगामा शुरु हो गया है। लोग अभिनेता से योगी जी के पैर छूने को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि 72 साल के अभिनेता को 51 साल के मुख्यमंत्री के पैर नहीं छूने चाहिए थे क्योंकि योगी जी उम्र में रजनीकांत से छोटे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर Jailer ने की इतनी कमाई
आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर Rajinikanth की फ़िल्म Jailer धूम मचा रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में। फ़िल्म की रफ़्तार थोड़ी धीमी हुई है लेकिन इसके बावजूद फ़िल्म 12 दिनों में 200 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करने में सफल रही। सोमवार को फ़िल्म ने 5.7 करोड़ का कलेक्शन किया था जो बाक़ी दिनों के मुक़ाबले कम था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।