Ranbir Kapoor Alia Bhatt: राज कपूर (Raj Kapoor) की विरासत के 100 साल पूरे होने पर कपूर खानदान इस दिन को एक अलग तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए तैयार हैं। 14 दिसंबर 1924 को राज कपूर का जन्म हुआ था और वह हिंदी सिनेमा के इतिहास में अपनी एक अमित छाप छोड़ चुके हैं। आज निश्चित तौर पर बॉलीवुड की लोकप्रियता का कहीं ना कहीं श्रेय राज कपूर को जाता है। वहीं उनके विरासत को संभालने के लिए कपूर खानदान इस खास मौके को एक सेलिब्रेशन के तौर पर मानने वाले हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) निकल चुके हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर कपूर खानदान के और सितारे भी नजर आए।
PM Modi से मुलाकात के लिए ट्रेडिशनल लुक में नजर आए Ranbir Kapoor Alia Bhatt
सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां पीएम मोदी से मिलने के लिए कपूर खानदान के खास लोग निकले हैं। जहां लाल साड़ी में आलिया भट्ट नजर आई तो ब्लैक सूट बूट में रणबीर कपूर उनके साथ पोज़ देते हुए दिखे। दूसरी तरफ करीना कपूर रेड कुर्ता में नजर आई तो डैपर लुक में सैफ अली खान भी दिखे। वहीं आईवरी कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस में नीतू कपूर और करिश्मा कपूर एक साथ नजर आई।
राज कपूर को याद कर Ranbir Kapoor ने कहीं थी यह बात
राज कपूर को याद करते हुए रणबीर कपूर ने कहा था, “हमें गर्व है कि हम राज कपूर के परिवार से हैं उन्हें हमेशा के लिए याद करने और उनकी कहानियों को हर किसी तक पहुंचाने के लिए यह हमारा एक अपना तरीका है। बहुत से लोग ऐसे होंगे जो राज कपूर की फिल्मों को नहीं देखे होंगे तो उन तक इन कहानियों को पहुंचने का काम हमारा है।” बता दें कि इस खास मौके पर राज कपूर- 100 सेलिब्रेटिंग द सेंटेनरी ऑफ द ग्रेटेस्ट शोमैन उत्सव मनाया जाएगा।
Raj Kapoor Birth Anniversary पर Ranbir Kapoor Alia Bhatt की तैयारी
राज कपूर ने एक एक्टर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिन्हें कभी नहीं भूला जा सकता है। वहीं उनकी विरासत को हमेशा के लिए याद रखने के लिए कपूर खानदान इस जश्न को एक अलग तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसके लिए 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर करीना कपूर और सैफ अली खान पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक 13 दिसंबर से शुरू होने वाला यह जश्न 15 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान देश के 40 शहरों में राज कपूर की 10 हिट फिल्में दिखाई जाएगी। 135 सिनेमाघरों में मात्र 100 रुपये की कीमत पर आप राज कपूर के फिल्मों को एक एंजॉय कर पाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।