Monday, December 23, 2024
Homeमनोरंजनबातों ही बातों में Ranbir Kapoor ऐसी जगह चाय गिरा बैठे... थोड़ी...

बातों ही बातों में Ranbir Kapoor ऐसी जगह चाय गिरा बैठे… थोड़ी देर तक नहीं मिला सके किसी से नज़र, देखें वीडियो

Date:

Related stories

Ranbir Kapoor: का सोशल मीडिया पर आपने ये वीडियो देखा होगा. जो आजकल बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक बुक इवेंट का है जिसके लॉच होने पर रणबीर कपूर पहुंचे थे। वहां उनके साथ जो हुआ अगर किसी के साथ भी होता तो शर्मिंदा होना ही पड़ता।

बात दरअसल रणबीर के उपर चाय गिरने को लेकर है। चाय गिरना नॉर्मल है लेकिन रणबीर कपूर के जिस जगह पर चाय गिरी थी। उस जगह को नॉर्मल नहीं कहा जा सकता है। उनके आस पास लोग भी बैठे थे लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं कर पाया बल्कि खिलखिलाकर हसते रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

क्या हुआ था?

रणबीर कपूर काले कपड़ों में अपनी मां नीतू के साथ एक बुक के लॉंच होने पर पहुंचे थे। काले कपड़ों में उनके पिता भी बहुत सुंदर लगते थे। वह भी अपने पिता की तरह ही सुंदर लग रहे थे। उनकी मां पर्पल ड्रेस में थीं। वहां मौजूद लोगों को उनका पुराना जमाना बी याद आने लगा था। रणवीर अपनी मां के साथ जब लोगों से बातचीत में बिजी थी। उसी समय उनके हाथ को झटका लगा और उनकी चाय उनके पेंट पर जा गिरी। वह बिजली की तरह अपनी कुर्सी से खड़े हुए और दर्द से बिलबिलाने लगे। उनकी इस हालत को देख वहां बैठे सभी लोग जोर-जोर से हसने लगे।

ये भी पढ़ें: 6000 से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Infinix Smart 7 HD स्मार्टफोन, स्टोरेज और बैटरी को देख खरीदने का करेगा मन

दुआ कर रहे हैं रणवीर के फैंस

यह वीडियो जितनी वायरल हो रही है। लोग भी खुलकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ फैंन्स तो दुआ भी कर रहे हैं कि जो चाय उनके दरमियानी हिस्से पर गिरी है, वो गर्म ना हो।

ये भी पढ़ें-Irrfan Khan Death anniversary: एक ऐसा कलाकार जो किस्मत का सितारा चमकते ही खुद सितारों में जा मिला

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories