Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनRanveer Singh Deepfake Video: पॉलिटिक्स की गली में 'डॉन 3' एक्टर की...

Ranveer Singh Deepfake Video: पॉलिटिक्स की गली में ‘डॉन 3’ एक्टर की एंट्री से मची हलचल! इस पार्टी के लिए करते दिखे प्रचार

Date:

Related stories

Ranveer Singh Deepfake Video: लोकसभा चुनाव का पहला चरण कल यानी 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है और ऐसे में प्रचार प्रसार की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बीते दिन आमिर खान का एक डीपफेक वीडियो काफी चर्चा में रहा जिसमें वह एक पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करते हुए नजर आए थे। इस सबके बीच इंटरनेट पर रणवीर सिंह का एक फेक वीडियो सामने आया है जिसके बाद हलचल मच गई है। इस वीडियो में रणवीर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इसे देखने के बाद यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है यह पूरी तरह से फर्जी है।

वोट मांगते दिखे रणवीर सिंह

इस वीडियो में रणवीर सिंह कहते हैं, “मोदी जी का उद्देश्य यही था कि वह सेलिब्रेट करें हमारी दुखी हुई जीवन और डर को हमारी बेरोजगारी को हमारी महंगाई को क्योंकि हम जो भारतवर्ष है अब अन्याय काल की तरफ ऐसे बढ़ रहे हैं इतनी इतनी स्पीड से बढ़ रहे हैं पर हमें हमारी विकास हमारी न्याय को मांगना कभी नहीं भूलना चाहिए।” वहीं वीडियो में आवाज आती है इसलिए सोचो और वोट दो जिन्हें देश की फिक्र है। वह न्याय के लिए वोट देगा। वोट फॉर न्याय वोट फॉर कांग्रेस।

कांग्रेस की प्रवक्ता ने वीडियो किया शेयर

इस वीडियो को जिस तरह बनाया गया है वह काफी अलग है और इसे बनाने के लिए गलत तरीके का इस्तेमाल किया गया। वहीं रणवीर सिंह का यह वीडियो उस समय को एडिट किया गया है जब वह हाल ही में मनीष मल्होत्रा के शो स्टॉपर बनकर वाराणसी पहुंचे थे। वहीं रणवीर सिंह के इस एडिटेड वीडियो को कांग्रेस की प्रवक्ता सुजाता पॉल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर शेयर करते हुए लिखा, “वोट फॉर न्याय, वोट फॉर कांग्रेस।”

आमिर खान भी हुए थे शिकार

गौरतलब है कि इससे पहले आमिर खान का भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक राजनीतिक दल को वोट देने की अपील करते हुए नजर आए। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद आमिर खान इस पर एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं रणवीर सिंह के इस वीडियो को काफी तोड़ मरोड़कर एडिट किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories