Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनSalaar: टाइटल का अर्थ जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप, क्या बिग...

Salaar: टाइटल का अर्थ जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप, क्या बिग बजट फिल्म से लाज बचा पाएंगे प्रभास

Date:

Related stories

Salaar: साउथ के सुपरस्टार प्रभास अंतिम बार फिल्म ‘आदिपुरुष‘ में नजर आए थे लेकिन इस फिल्म से उन्होंने अपना जलवा दिखाने में नाकामयाब साबित हुए। हालांकि प्रभास बहुत जल्द प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार‘ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इसे लेकर कोई ना कोई खबर भी सामने आती रहती है। ऐसे में लोग इस फिल्म को लेकर हर एक छोटी से छोटी बात जानने के लिए बेताब हैं। वहीं कुछ लोग तो ‘सालाब’ का अर्थ भी ढूंढने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अगर आप भी उस लिस्ट में शामिल है जो जानना चाहते हैं सालार का क्या है मतलब और क्या है इस फिल्म की कहानी।

क्या है ‘सालार’ का अर्थ

प्रशांत नील ‘केजीएफ’ जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रभास के लिए भी नील लकी साबित होंगे और यह फिल्म कमाल दिखाने में कामयाब होगी। वैसे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ‘सालार’ ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। जहां तक इस फिल्म के अर्थ की बात करें तो यह काफी अलग है।

यह होगी ‘सालार’ की कहानी

‘सालार’ फिल्म में प्रभास का नाम सालार ही होता है और जिसका अर्थ है लीडर, योद्धा यानी सेनापति। इसका सही मायने में अर्थ सबको लीड करने वाला है जो हर किसी की रक्षा करता है। वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो कहा जा रहा है कि यह फिल्म ऐसी है जिसमें सालार बनकर प्रभास अपनों की रक्षा करते हुए नजर आने वाले हैं। वह हर मुसीबत के सामने डट कर खड़े रहते हैं और सेनापति की तरह मुकाबला करने के लिए तैयार रहते हैं।

बिग बजट फिल्म में प्रभास के साथ नजर आएंगे ये स्टार्स

प्रभास की यह फिल्म 400 करोड़ की बजट में बनी है। इस फिल्म में श्रुति हासन प्रभास के ऑपोजिट दिखेंगी। वहीं जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म को खास बनाने में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। फिलहाल ‘आदिपुरुष’ से फैंस काफी नाराज हैं। ऐसे में यह फिल्म उन्हें बूस्ट करने के लिए जरूरी है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म के जरिए प्रभास क्या कमाल दिखा पाते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories