Salman Khan: बॉलीवुड दबंग खान यानी कि सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 के प्रमोशन में लग गए हैं। सलमान जगह जाकर अपनी फिल्म के बारे में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी बीच सलमान खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे महा मुकाबला पर भी टिप्पणी की, क्या कुछ कहा सलमान खान ने चलिए आपको बताते हैं।
अपनी फिल्म और केएल राहुल पर बोले सलमान खान
सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 की रिलीज की तैयारी में लगे हुए हैं। इस दौरान वह अपनी फिल्म का भरपूर प्रचार भी कर रहे हैं। फिल्म के प्रचार प्रसार के दौरान ही सलमान खान ने आज अहमदाबाद में हो रहे भारत-पाकिस्तान वनडे मैच पर भी खुलकर बात कही इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आखिरकार उनके फेवरेट क्रिकेटर कौन हैं।
आज देश भर में भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे महा मुकाबला की चर्चा है। बता दें कि यह मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। मैच से पहले सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 का प्रचार करने के लिए स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियो पहुंचे। जहां उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल है।
टाइगर 3 में एक्शन नेक्स्ट लेवल का है
साथ ही सलमान खान ने बताया कि टाइगर 1 और टाइगर 2 में इतना एक्शन नहीं था। जितना की टाइगर 3 में है उन्होंने कहा कि इस फिल्म में 10 गुना ज्यादा एक्शन है। यह बिल्कुल नेक्स्ट लेवल की फिल्म है। इसके साथ ही सलमान खान ने कहा की पिक्चर के सभी लोगों ने इसे बनाने में कड़ी मेहनत की है। फिर चाहें वे खुद हो, कैटरीना कैफ हो या फिर आदित्य चोपड़ा। सभी ने इस पिक्चर को बनाने में वास्तव में कड़ी मेहनत की है। आगे उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में जितना उत्साह है। वैसा मैंने अपने करियर में किसी और फिल्म में नहीं देखा है।
फिल्म के बारें में आगे जिक्र करते हुए सलमान खान ने कहा कि फिलहाल फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। जोकि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है। इसके बाद अब ट्रेलर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। जिसमें फिल्म की और झलकियां देखने को मिलेगी। बता दें कि 16 अक्टूबर को फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। सलमान खान ने कहा कि जब इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होगा तो आप समझ जाएंगे यह किस लेवल की फिल्म है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।