Sam Bahadur Movie Review: देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानिकशॉ के वास्तविक जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘सैम बहादुर‘ में विक्की कौशल का जादू चल गया है। उनकी फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वहीं देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म को लोग काफी सराह रहे हैं। कहने में दो राय नहीं है कि इस किरदार में विक्की कौशल अपना जलवा दिखाने में कामयाब हुए और वह इस रोल में फिट बैठे हैं। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और विक्की ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया कि उनकी एक्टिंग का वाकई कोई जवाब नहीं है।
क्या है इस फिल्म में खास और अलग
फिल्म की कहानी पूरी तरह से से बहादुर के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दोस्ती, याराना से लेकर युद्ध के मैदान में साहस और बचपन की कई अनगिनत अनमोल लम्हे दिखाए गए हैं। इसे देखने के बाद फैंस एक बार फिर महान सोल्जर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कहने में दो राय नहीं है कि विक्की इस किरदार में फिट बैठे हैं और उन्होंने साबित कर दिया कि उनसे बेहतर सैम बहादुर के किरदार को कोई नहीं निभा सकता था। फिल्म में सैम के करियर, पॉलिटिकल अफेयर और पर्सनल लाइफ को भी बखूबी दर्शाने की कोशिश की गई है।
विक्की की तारीफ कर रहे फैंस
I sometimes feel Vick Kaushal’s face literally changes from character to character. That’s how in-depth he gets into them. One of the finest actors of our generation. Looking forward to this. 🔥🔥 #SamBahadur #Samबहादुर https://t.co/tjWADwuAkW
— ada (@shriadhar_ada) October 13, 2023
Excellent! @vickykaushal09 This is going to be a big blockbuster, this is how you potray Army Officers, you didn't played a role , you lived it just like you did in URI 🇮🇳🇮🇳🪖🪖#Samबहादुर #VickyKaushal https://t.co/w674oHAbr6
— Sourav Saraswat (@SaraswatSourav9) October 13, 2023
It's always great to see Unsung heroes on the Silver Screen.vicky kaushal delivers a Top notch performance as Field Marshal "SAM MANEKSHAW" in #SamBahadur fetching him his 2nd National Award.He didn't impersonate but captured the soul.Nevertheless I loved it, I'm OK. #Samबहादुर pic.twitter.com/3KGimkUWrC
— Zeall R Soni (@blithesoul_) November 30, 2023
विक्की कौशल की इस फिल्म को देखने के बाद लोगों को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ की याद आई है। यूजर्स का कहना है कि विक्की कौशल की या फिल्म बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है। वह जिस तरह से सेना के अधिकारी के किरदार में नजर आए हैं वह किसी के भी दिल को जीतने के लिए काफी है। एक और यूजर ने कहा, “विक्की कौशल का लुक हर किरदार के लिए बेस्ट होता है।” वहीं सोशल मीडिया पर विक्की की तारीफ में फैंस अलग-अलग बातें कह रहे हैं।
लगभग 2000 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म
अगर ‘सैम बहादुर’ की बात करें तो इस फिल्म का टक्कर सिनेमाघरों में रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से हो रही है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भारत में लगभग 2000 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। वैसे तो एडवांस बुकिंग के मामले में यह फिल्म काफी शानदार साबित हुई है। 75 करोड़ के बजट में बनाई गई इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि देशभक्ति पर आधारित फिल्म देखना लोग काफी पसंद भी करते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।