Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (Sachin Tendulkar Foundation) में डायरेक्टर के तौर पर उनकी बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने जिम्मेदारी संभाली है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सचिन ने इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी। वहीं इस सबके बीच सारा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है जहां वह उदयपुर के एक गांव में गरीब बच्चों और जरूरतमंदों के बीच समय बिताती हुई नजर आई हैं। इस दौरान उनकी मां अंजलि तेंदुलकर भी मौजूद रही। उन्होंने खुद इसकी तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबे चौड़े नोट में लिखा कि सबसे छोटा बदलाव भी एक लहर के समान है। आइए देखते हैं आखिर सारा तेंदुलकर ने कैसे लोगों का दिल जीता है।
Sachin Tendulkar Foundation की डायरेक्टर Sara Tendulkar ने कहीं ये बात
सारा तेंदुलकर ने एक लंबे चौड़े पोस्ट में अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सिंपल देसी अंदाज में नजर आ रही हैं। इस दौरान उनकी मां अंजलि तेंदुलकर भी मौजूद है और उन्होंने कैप्शन में लिखा, “उदयपुर के निकट एक सुदूर गाँव में @basichealthcareservices और @sachintendulkarfoundation के साथ समय बिताना एक अविश्वसनीय रूप से सार्थक अनुभव था। उन्होंने वंचित समुदायों को किफ़ायती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए क्लीनिक स्थापित किए हैं, और फुलवारी बनाई है – सुरक्षित स्थान जहाँ छोटे बच्चों को पौष्टिक भोजन और उनके संज्ञानात्मक विकास का समर्थन करने वाली आकर्षक गतिविधियाँ दी जाती हैं, जिससे उनके माता-पिता के काम करने के दौरान उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
गांव की खूबसूरत और प्रेरक महिलाओं से मिलने के अलावा, जो बात मुझे सबसे ज़्यादा पसंद आई, वह थी नर्स और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रशिक्षण लेने का उनका दृढ़ संकल्प, ताकि वे अपने समुदायों की सेवा और उत्थान कर सकें। इसने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि कैसे सबसे छोटा बदलाव भी एक लहर जैसा प्रभाव पैदा कर सकता है और पूरे गाँव को मज़बूत बना सकता है।”
Sara Tendulkar को Sachin Tendulakar ने Sachin Tendulkar Foundation में दी नई जिम्मेदारी
वहीं इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी बेटी को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए कई तस्वीरें शेयर कर लोगों से अपने दिल की बात कहते हुए नजर आए थे। उन्होंने सारा की उपलब्धियां भी फैंस को बताते हुए दिखे। उन्होंने लिखा, “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरी बेटी Sara Tendulkar Sachin Tendulkar Foundation में निदेशक के रूप में शामिल हो गई है। उसके पास यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री है। जब वह खेल, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के माध्यम से भारत को सशक्त बनाने की इस यात्रा पर निकलती है, तो य।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।