Satish Kaushik Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए। फैंस के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है। एक्टर किसी भी रोल में परफेक्ट बैठते थे और अपने जीवंत किरदार के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। फिल्म में उनकी मौजूदगी उसे खास बनाने के लिए काफी होती थी। 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन से इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा हुआ है।
इन फील्ड्स में भी मंजे कलाकार थे सतीश कौशिक
फिल्म में उनका किरदार लीड नहीं बल्कि सपोर्टिंग में ही होता था लेकिन वह किरदार को बखूबी निभाते थे और उस फिल्म की जान बन जाते थे। ऐसे में उनका यूं चले जाना इंडस्ट्री और फैंस के लिए किसी क्षति से कम नहीं है। 13 अप्रैल 1956 को सतीश कौशिक का जन्म हुआ था। फिल्मी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वह थिएटर आर्टिस्ट थे। एक्टर कई फिल्म के लिए डायलॉग्स भी लिखे थे जो काफी पॉपुलर है। वह अपने करियर में डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर भी थे। ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से एक्टर ने डाइरेक्टिंग फील्ड में डेब्यू किया था।
इस वजह से हुई थी सतीश कौशिक की कॉन्ट्रोवर्सी
रिपोर्ट्स की माने तो ‘तेरे नाम’ नाम के सेट पर सलमान खान ने सतीश कौशिक को थप्पड़ मारा था। इस वजह से दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आई थी हालांकि इस बारे में सच्चाई से अब तक कोई वाकिफ नहीं है। वहीं, एक्टर्स ने इस विवाद को खारिज कर दिया था।
पर्सनल लाइफ में भी मुश्किल दिनों को देख चुके हैं सतीश
नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की लव और ब्रेकअप स्टोरी दुनिया जानती है। एक्ट्रेस शादी से पहले विवियन के बच्चे की मां बनने वाली थी। विवियन शादीशुदा थे और उन्होंने नीना से शादी करने से मना कर दिया था। इसके बाद सतीश कौशिक ने उनसे शादी की चाहत राखी थी हालांकि नीना ने इस ऑफर से मना कर दिया। सतीश कौशिक की 1985 में शशि कौशिक से शादी हुई थी। 1994 में कपल को एक बेटा हुआ था लेकिन सिर्फ दो साल की उम्र में उनका बेटा इस दुनिया को छोड़ गया। यह एक्टर के लिए बहुत बड़ा सदमा था।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार