Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनSara Ali Khan के नए लुक को देख फैंस के उड़े होश,...

Sara Ali Khan के नए लुक को देख फैंस के उड़े होश, क्लासी और एलिगेंट कपड़ों में लगी कयामत

Date:

Related stories

Kisan Diwas 2024: जमींदारी उन्मूलन, चकबंदी अधिनियम! आखिर क्यों किसानों के नेता कहे जाते हैं Chaudhary Charan Singh?

Kisan Diwas 2024: जमींदारी उन्मूलन, चकबंदी अधिनियम पारित कराना, कृषि उपज को आयकर दायरे से बाहर रखना। ये सभी निर्णय पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह ने लिए थे। इसके अतिरिक्त भी चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए कई मिसाल कायम किए जिसके कारण उन्हें किसानों का नेता कहा जाता है।

Sara Ali Khan: ‘जरा हटके जरा बचके’ एक्ट्रेस सारा अली खान आजकल बहुत चर्चा में हैं। सिर्फ फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने कूल एथनिक लुक की वजह से, हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए फोटोशूट की पिक्स डाली हैं। जिसे देखकर फैंस का बुरा हाल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:Urvashi Rautela ने अपने लेटेस्ट लुक से हॉलीवुड हसीनाओं को किया फेल, फैंस बोले-‘ हाय इसी अदा पर तो ऋषभ पंत फिदा है’

सारा का है विट्टी नेजर

सारा अपने विट्टी नेचर की वजह से लोगों में बहुत ही पॉपुलर हैं। उनका पैप्स और फैंस के साथ इंटरैक्शन दिलचप्स होता है। हमेशा उनके चेहरे पर स्माईल रहती है जिससे लोग उनके फैंस हैं। बता दें सारा के इंस्टा पर 42 मिलियन फॉलोवर्स हैं। हाल के फोटोशूट में उन्होंने एक पिंक कलर का डिजाइनर थ्री पीस एथनिक ड्रेस पहना है। उन्होंने मिनिमम ज्वैलरी के साथ न्यूड मेकअप कैरी किया है।

नवाबी लुक में नजर आईं सारा

सारा अली खान के पूरे लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर की एंब्रोयडरी थ्री पीस पहना है। फ्रंट ओपन लॉन्ग अनारकली जैकेट के साथ सेम कलर का क्रोपटॉप है और सेम ही कलर का मीडियम वेस्ट ट्राउजर। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग मोजरी जुत्ती पहनी है। इस लुक में सारा बहुत ही नवाबी वाइब्स दे रहीं हैं।

सारा ने इस आउटफिट के साथ न्यूड ब्राउन मेकअप लुक रखा है।आई मेकअप में क्रीज पर पीच-ब्राउन आईशैडो है। आउटलाइन के लिए ब्राउन और ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। लिप्स पर ग्लॉसी न्यूड शेड लिप्सटिक लगाई है। जिससे उनका ये पूरा अटायर उभर कर सामने आ रहा है।

सारा की फोटो पर फैंस के कॉमेंट्स

सारा की पोस्ट पर अबतक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स हैं। एक फैन ने कमेंट किया है कि सारा ने सारा का सारा अटेंशन अपनी ओर ले लिया,। वहीं दूसरे फैन ने लिखा है you have the most beautiful smile, ऐसे ही एक और फैन ने सारा की लेटेस्ट फोटो पर कंमेट करते हुए कहा है कि She’s such a grace.

यह भी पढ़ें:लड़कों की मोहब्बत से परेशान Kartik Aaryan ने कपिल शर्मा से बांटा दर्द, जानकर फैंस को लग सकता है सदमा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories