Home मनोरंजन ‘सब से ऊपर जाना है तो…’ Don Teaser में Shah Rukh Khan...

‘सब से ऊपर जाना है तो…’ Don Teaser में Shah Rukh Khan और Diljit Dosanjh का कोलैब देख खड़े हुए रोंगटे, लोग बोले- ‘ग्लोबल तबाही’

Diljit Dosanjh Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ एक साथ म्यूजिक वीडियो में कोलैब कर रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं डॉन गाने की जिसमें शाहरुख की आवाज और दिलजीत दोसांझ का टशन देखने को मिल रहा है।

0
Diljit Dosanjh Shah Rukh Khan (Credit- Instagram)

Diljit Dosanjh Shah Rukh Khan: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बहुत जल्द जलवा दिखाने के लिए एक साथ तैयार हैं और गाने के टीजर की झलक दिखाई गई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं दिल लुमिनाती टूर के बीच दिलजीत दोसांझ के अपकमिंग सॉन्ग ‘डॉन’ (Don) का जिसका टीजर सोशल मीडिया पर फिलहाल ट्रेंड में है। लोग इसे देखने के बाद ग्लोबल तबाही देखने के लिए क्रेजी हो गए हैं। 30 सेकंड के इस क्लिप ने फिलहाल सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। इसे देखने के बाद फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। आइए देखते हैं आखिर क्या है इसमें खास।

Don Teaser में Shah Rukh Khan के साथ छा गए Diljit Dosanjh

Credit- Diljit Dosanjh

जहां तक इस टीजर की बात करें तो डॉन टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख खान के साथ कोलैब की अनाउंसमेंट दिलजीत दोसांझ ने कर दी है। हालांकि इस दौरान किंग खान की कोई झलक नहीं दिखाई देती है। इस टीजर में दिलजीत दोसांझ आसमान में हेलिकॉप्टर पर उड़ रहे होते हैं और उनका जबर्दस्त अंदाज देखने लायक है। इस क्लिप में एक से बढ़कर एक अंदाज में दिलजीत नजर आ रहे हैं। फैंस उन्हें देखकर सीटी बजाने पर मजबूर हो जाएंगे।

Don Teaser में Diljit Dosanjh का टशन और Shah Rukh Khan की आवाज है सोने पर सुहागा

दिलजीत दोसांझ को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो जाती है जब सुनाई देती है किंग खान शाहरुख खान की आवाज जो कहते हैं, “पुरानी कहावत है कि सबसे ऊपर जाना है तो बहुत सारी मेहनत चाहिए, लेकिन अगर सबसे ऊपर टिकना है तो मां की दुआ चाहिए। तुम्हारा मुझतक पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्योंकि धूल कितनी भी ऊंची क्यों ना चली जाए कभी आसमान को गंदी नहीं कर सकती।” शाहरुख की झलक भले ही दिखाई ना दी हो लेकिन उनकी आवाज में वह दम है जो उनके फैंस को दीवाना बना देने के लिए काफी है।

Don Teaser को देखने के बाद Shah Rukh Khan Diljit Dosanjh के फैंस की बढ़ी बेताबी

दिलजीत के अपकमिंग सॉन्ग ‘डॉन’ ट्रेलर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “शाहरुख की आवाज ने रोंगटे खड़े कर दिए।” एक ने कहा दिलजीत सर और शाहरुख सर। एक ने कहा पंजाबियों का डॉन आ गया तो एक ने कहा डर का माहौल है पूरी पंजाब इंडस्ट्री में। एक ने लिखा, “दो लीजेंड एक फ्रेम में।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version