Home मनोरंजन RCB की शर्मनाक हार के बाद Virat Kohli ने किया डांस, ‘झूमे...

RCB की शर्मनाक हार के बाद Virat Kohli ने किया डांस, ‘झूमे जो पठान’ पर Shah Rukh Khan संग लगाए ठुमके

0

Shah Rukh Khan Virat Dance:  क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, यहां हार और जीत के लिए जी-जान लगा दी जाती पर ये सब खेल का एक हिस्सा है। मैदान की प्रतिद्वंदता वहीं तक सीमित रहना ही इस खेल की खूबसूरती है। बीते रात आईपीएल के एक मुकाबले के बाद इस गेम स्पिरिट की ऐसी ही एक मिसाल देखने को मिली जिसमें शाहरुख खान और विराट कोहली ने शानदार काम किया है।

शाहरुख संग विराट कोहली ने किया मजेदार डांस

बीती रात आईपीएल के बड़े मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला था जिसमे केकेआर ने आरसीबी की मात दे दी। मैच हारने के बाद सॉन्ग ‘झूमे जो पठान’ पर शाहरुख और विराट के डांस ने ऐसा समा बांधा कि आरसीबी के खिलाड़ी और फैंस भी हार को भुलाकर इस डांस को एंजॉय कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों Priyanka Chopra और बेटी मालती को सिद्धिविनायक मंदिर में देख भड़के यूजर्स, इस वजह से उठा रहे हैं सवाल

डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

बता दें, मैच के बाद शाहरुख खुद विराट से मिलने पहुंचे और यकीनन वो अपनी टीम की जीत पर उत्साहित थे। उन्होंने अपनी खुशी को सामने वाली टीम के दिग्गज खिलाड़ी संग शेयर करने का दिलचस्प तरीका निकाला और ये डांस वीडियो सबके सामने है। सोशल मीडिया पर आते ही ये वीडियो जबरदस्त वायरल हो गया और दोनों ही टीम के फैंस ने दिल खोलकर इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं। यूजर्स ने ‘पठान’ फिल्म के डायलॉग कमेंट्स में लिखे तो किसी ने शाहरुख और विराट की खेल भावना की जमकर सराहना की।

क्या रहा मैच का हाल

मैच की बात की जाए तो इस बड़े मुकाबले में केकेआर एक समय में पांच विकेट गिरने के बाद संघर्ष करती नजर आ रही थी पर छठे विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम का स्कोर 204 पहुंच गया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया। कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी की अच्छी शुरुआत के बावजूद आरसीबी की टीम 17.4 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें: IPL Viral Video: Brendon Mccullum ने आईपीएल के पहले सीजन में खेली थी आतिशी पारी, महज 23 गेंदों पर लगाए थे 118 रन

Exit mobile version