Monday, December 16, 2024
Homeमनोरंजनहाइ pony hairstyle के साथ इस डिजाइनर आउटफिट में Shalini Passi लग...

हाइ pony hairstyle के साथ इस डिजाइनर आउटफिट में Shalini Passi लग रही है बला सी खूबसूरत, ड्रेसिंग देख लोग हो रहे फैन

Date:

Related stories

कल का मौसम 17 Dec 2024: Chennai, Hyderabad में बूंदा-बांदी, UP-Uttarakhand में गलन! MP, Haryana में मुसीबत बढ़ाएगा कोहरा; जानें Delhi में वेदर का...

कल का मौसम 17 Dec 2024: विविधता की धरा भारतवर्ष में मौसम के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं बूंदा-बांदी हो रही है, तो कहीं छंड सितम बरसा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल का मौसम 17 Dec 2024 को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

Shalini Passi: नेटफ्लिक्स के शो फ़ैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स से दर्शकों के बीच सुर्खियों में आने वाली शालिनी पासी (Shalini Passi) आए दिन खबर में बनी रहती है। लोग शालिनी पासी के फिटनेस और लुक्स के कायल है। चाहे नेटफ्लिक्स का शो हो या बिग बॉस 18 का घर शालिनी पासी अपने कातिलाना अंदाज से सबको अपना मुरीद बना रही है। हाल ही में शालिनी पासी अपने नए फोटोशूट के लिए चर्चा में है। फोटो शूट के दौरान शालिनी बेहद खूबसूरत लग रही है।

Watch This Video

सामंत चौहान की स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट में बेहद सुन्दर लगी Shalini Passi

हाल ही में शालिनी पासी (Shalini Passi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया। वीडियो पोस्ट में शालिनी पासी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। शालिनी ने फोटोशूट के दौरान सामंत चौहान की स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट पहनी है। साथ ही शालिनी ये फोटोशूट मैगज़ीन कवर के लिए करवा रहीं है। बता दे कि शालिनी के इस स्टाइलिश आउट फिट के साथ high pony उनके लुक्स को चार चांद लगा रहा है। लोग शालिनी पासी के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे है।

साल 2024 में नेटफ्लिक्स के फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स से मिली पहचान

जानकारी के लिए बता दे कि शालिनी पासी (Shalini Passi) दिल्ली स्थित कला और डिजाइन संग्रहकर्ता हैं। दर्शकों के बीच उन्हे पहचान साल 2024 में नेटफ्लिक्स के फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स में अपनी उपस्थिति के माध्यम से मिली। इस शो के जरिए उनके आलीशान जीवन के बारे में लोग जान पाए। शो के बाद से ही शालिनी आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहती है। इसके अलावा शालिनी हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में भी नजर आई थी। बिग बॉस के घर में भी शालिनी ने दर्शकों का खुब मनोरंजन किया था। और अब शालिनी की ये वीडियो लोगो को उनकी तरफ और आकर्षित कर रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories